13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways / IRCTC / Train News : दिल्ली- मुंबई रूट पर नहीं मिल रहा ट्रेनों में वेटिंग का भी टिकट, होली में घर आना हुआ मुश्किल

होली में प्रवासियों को आने में काफी परेशानी होगी. ट्रेनों के रद्द होने व नयी दिल्ली व मुंबई रूट में ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट होने से उनका आना असंभव सा दिखता है.

पटना. होली में प्रवासियों को आने में काफी परेशानी होगी. ट्रेनों के रद्द होने व नयी दिल्ली व मुंबई रूट में ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट होने से उनका आना असंभव सा दिखता है. नयी दिल्ली से आनेवाली ब्रह्मपुत्र मेल में 25, 26 व 27 मार्च को स्लीपर के वेटिंग लिस्ट पर्याप्त होने से अब वेटिंग का भी टिकट नहीं कट रहा है.

वहीं, संपूर्ण क्रांति में 26 मार्च को स्लीपर में 285 वेटिंग, 27 मार्च को 212 वेटिंग है. 25 मार्च को ट्रेन रद्द है. विक्रमशीला में 25 मार्च को स्लीपर में 277, 27 मार्च को 233 वेटिंग है.

ट्रेन के रद्द होने से परेशानी

26 मार्च को ट्रेन के रद्द होने से परेशानी अधिक है. राजधानी में वेटिंग लिस्ट अधिक है. मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में स्लीपर में 100 से ऊपर वेटिंग है. रेलवे की ओर से होली पर लंबी दूरी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसमें बिना आरक्षण के सफर करना मुश्किल है.

संपूर्ण क्रांति में स्लीपर में 285 वेटिंग

नयी दिल्ली-पटना रूट पर होली से पहले ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. श्रमजीवी एक्सप्रेस में स्लीपर में 25 को 68, 26 को 76 व 27 मार्च को 86 वेटिंग है. पूर्वा एक्सप्रेस में स्लीपर में 25 को 187, 27 को 248 व 28 को 75 वेटिंग है. श्रमजीवी एक्सप्रेस में 25 को 88, 26 को 76 व 27 मार्च को 86 वेटिंग है. नयी दिल्ली से आनेवाली राजधानी में 25 को एसी थ्री में 75, 26 को 83, 27 को 102 वेटिंग है.

एसी टू में भी तीनों दिन 40 से ऊपर है. मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में लोकमान्य तिलक टर्मिनल -पाटलिपुत्रा में 25 मार्च को स्लीपर में 117, 26 को 116 व 27 को 59 है. जबकि इस ट्रेन में सेकेंड सिटिंग सीट 25 व 26 का टिकट नहीं कट रहा है. ट्रेन संख्या 03204 में स्लीपर में 25 मार्च को 117, 26 को 85 व 27 को 70 वेटिंग है. इस ट्रेन में सेकेंड सिटिंग सीट 25 व 26 का टिकट नहीं कट रहा है.

11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

यात्रियों की सुविधा के लिए नयी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हैदराबाद, सूरत आदि स्टेशनों से खुलकर पूर्व मध्य रेल के पटना, बरौनी, गया सहित अन्य स्टेशनों के लिए कुल 11 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. होली में प्रवासियों को घर आने में काफी परेशानी होने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें