23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mansukh Hiren Death Case : ATS नहीं करेगा मनसुख मौत मामले की जांच, केस NIA को सौंपने का आदेश

Maharashtra, Thane sessions court, ATS, Mansukh Hiren death, NIA, sachin vaze मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच से एटीएस को अलग कर दिया गया है. महाराष्ट्र की ठाणे सेशन कोर्ट ने एटीएस को मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच रोकने और केस एनआईए को सौंपने का आदेश दिया है.

  • मनसुख हिरेन मौत मामले की जांच एटीएस नहीं करेगा

  • ठाणे कोर्ट ने एटीएस को केस एनआईए को सौंपने का दिया आदेश

  • एटीएस ने बताया था मनसुख हिरेन मौत मामले में वाजे का हाथ

मनसुख हिरेन मौत (Mansukh Hiren death case) मामले की जांच से एटीएस को अलग कर दिया गया है. महाराष्ट्र की ठाणे सेशन कोर्ट (Maharashtra Thane sessions court) ने एटीएस (Anti-Terrorism Squad) को मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच रोकने और केस एनआईए को सौंपने का आदेश दिया (hand over the case to NIA) है.

दरअसल एटीएस (ATS) द्वारा इस संबंध में गृह मंत्रालय के आदेश के बावजूद मामला एनआईए को नहीं सौंपने के बाद एनआईए (NIA) ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. जिसपर सुनवाई के बाद कोर्ट ने एटीएस को ऐसा आदेश दिया है.

मालूम हो महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को कहा कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या में शामिल था. उसके बाद एटीएस ने वाजे की हिरासत मांगने के लिए अदालत से संपर्क किया था.

एटीएस प्रमुख जयजीत सिंह ने बताया था कि हमें वाजे हिरासत की जरूरत है और हम अदालत से संपर्क करेंगे. इससे पहले, एटीएस ने कहा था कि उसने हिरेन की हत्या के मामले के संबंध में दमन से एक कार जब्त की है. महाराष्ट्र की पंजीकरण संख्या वाली वॉल्वो कार सोमवार को जब्त की गई और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसका मालिक कौन है.

Also Read: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष’ सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे परमबीर, सुनवाई आज

गौरतलब है कि मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक एसयूवी मिलने के मामले में गिरफ्तार वाजे 25 मार्च तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में है. उस वाहन में जिलेटिन की छड़ें थीं.

Also Read: महाराष्ट्र में सियासी घमसान के बीच रश्मि शुक्ला की रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले गृहमंत्री अनिल देशमुख!

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें