20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमसीएच से फिर कोरोना संक्रमित फरार, आइसोलेशन वार्ड में मरीज का पता दर्ज नहीं

डीएमसीएच के आइसोलेशन विभाग से कोरोना संक्रमित एक मरीज भाग निकला. अस्पताल में मरीज पता दर्ज नहीं है. जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी दो मरीज इस विभाग से भाग निकला था.

दरभंगा. डीएमसीएच के आइसोलेशन विभाग से कोरोना संक्रमित एक मरीज भाग निकला. अस्पताल में मरीज पता दर्ज नहीं है. जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी दो मरीज इस विभाग से भाग निकला था.

बताया जा रहा है कि 13 मार्च को चिकित्सकों ने राउंड के दौरान पाया कि दो मरीज वार्ड में नहीं है. मरीज सिंहवाड़ा व रतनपुर निवासी बताये जा रहे हैं. चिकित्सकों ने अस्पताल रजिस्टर पर मरीजों की उपस्थिति के मद्देनजर जानकारी अंकित कर दी.

बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण इस तरह की घटना हो रही है. वार्ड के चारों तरफ का परिसर खुला हुआ है. इस स्थिति में कोई भी व्यक्ति अस्पताल में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर सकता है. साथ ही कोई भी मरीज भी आसानी से वार्ड से भाग सकता है.

वैसे वार्ड के बाहर सुरक्षा गार्ड की डयूटी रहती है. बताया गया कि वार्ड से मरीज अपने को परिजन बताकर वहां से खिसक गया. इसकी जानकारी गार्ड को नहीं मिल पायी. इस संबंध में अधीक्षक डॉ मणिभूषण शर्मा के मोबाइल नंबर 9470003252 पर संपर्क किया गया. उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें