23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : पटना में 66 केंद्र कार्यरत, जहां 10 बजे से तीन बजे तक करा सकते हैं कोरोना जांच

जिले में कोरोना जांच के कुल 66 केंद्र चालू हैं. साथ ही शहरी क्षेत्र में पांच मोबाइल टीम कार्यरत है. पटना शहरी क्षेत्र के 23 यूपीएचसी में टेस्टिंग की व्यवस्था की जा चुकी है. सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक इन केंद्रों पर जाकर कोरोना जांच करवायी जा सकती है.

पटना. जिले में कोरोना जांच के कुल 66 केंद्र चालू हैं. साथ ही शहरी क्षेत्र में पांच मोबाइल टीम कार्यरत है. पटना शहरी क्षेत्र के 23 यूपीएचसी में टेस्टिंग की व्यवस्था की जा चुकी है. सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक इन केंद्रों पर जाकर कोरोना जांच करवायी जा सकती है.

शहरी क्षेत्र में यहां करवा सकते हैं कोरोना जांच : दीघा मुसहरी, शास्त्री नगर पीडब्ल्यूडी मैदान, कौशल नगर, रुकनपुरा, दीदारगंज मालसलामी, झकहरी महादेव, कमला नेहरू नगर, पूर्वी लोहानीपुर ,संदलपुर कुम्हरार, दाउदपुर बगीचा व बड़ी पहाड़ी पैजबा में कोरोना की जांच हो रही है.

इसके अलावा मारूफगंज, कस्बा पटना सिटी, गुलजारबाग, जय प्रभा कंकड़बाग, गर्दनीबाग 6सी, आलमगंज मछुआ टोली, चांदपुर बेला, पश्चिमी लोहानीपुर, पोस्टल पार्क, मुख्य सचिवालय, कंकड़बाग स्थित शहरी पीएचसी में कोरोना की जांच हो रही है.

इसके अतिरिक्त लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल राजवंशी नगर , न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल , होटल पाटलिपुत्र अशोक में भी कोरोना जांच करवायी जा सकती है. आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच में भी जांच कोरोना जांच करवायी जा सकती है.

इसके अतिरिक्त शहर में विभिन्न निजी लैबों में भी कोरोना जांच करवायी जा सकती है. इधर, जिले में मंगलवार को 6978 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है. इसमें से 5794 लोगों ने पहला और 1184 लोगों ने दूसरा डोज लिया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें