15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का पहला वाटर पार्क जमशेदपुर के गालूडीह में खुला, खूब करें मस्ती, जानें टिकट की दर, देखें Pics

Jharkhand News, Jamshedpur News, गालूडीह न्यूज (पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड का पहला वाटर पार्क (बिरसा फन सिटी वाटर पार्क एंड रिसॉर्ट ) लोगों के लिए खुल गया. इस पार्क की कई खासियत है. यहां वाटर स्पोर्ट्स सेंटर, तरंग ताल पुल, पानी झूला, रेस्टोरेंट, रैन डांस मंच, अमेजमेंट, मैरेज और कॉन्फ्रेंस हॉल, पार्क आदि पर्यटकों के लिए उपलब्ध है.

Jharkhand News, Jamshedpur News, गालूडीह न्यूज (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम जिले के पर्यटन केंद्रों में रविवार को एक और नाम जुड़ गया. गालूडीह के बड़बिल गांव के पास झारखंड का एकमात्र बिरसा फन सिटी वाटर पार्क एंड रिसॉर्ट का उद्घाटन विधायक रामदास सोरेन ने फीता काट कर किया. करीब साढ़े तीन एकड़ में फैले इस पार्क की खूबसूरती देखते ही बनती है. इस वाटर पार्क में मनोरंजन के लिए काफी कुछ है. इस पार्क के लिए टिकट का दर प्रति व्यक्ति 500 रुपये है.

झारखंड का पहला वाटर पार्क (बिरसा फन सिटी वाटर पार्क एंड रिसॉर्ट ) लोगों के लिए खुल गया. इस पार्क की कई खासियत है. यहां वाटर स्पोर्ट्स सेंटर, तरंग ताल पुल, पानी झूला, रेस्टोरेंट, रैन डांस मंच, अमेजमेंट, मैरेज और कॉन्फ्रेंस हॉल, पार्क आदि पर्यटकों के लिए उपलब्ध है.

Undefined
झारखंड का पहला वाटर पार्क जमशेदपुर के गालूडीह में खुला, खूब करें मस्ती, जानें टिकट की दर, देखें pics 8

उद्घाटन मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि कहा कि इस वाटर पार्क से घाटशिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन होगा. इस वाटर पार्क तक सड़क, बिजली और सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार की होगी. विधायक ने नरसिंहपुर मुख्य सड़क से वाटर पार्क तक पीसीसी सड़क निर्माण की घोषणा की. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर सड़क बनेगी, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों में अच्छा संदेश जाये. विधायक ने स्थानीय पुलिस-प्रशासन से कहा कि वाटर पार्क की सुरक्षा की जिम्मेवारी आप सभी निभायेंगे. उत्तर प्रदेश से झारखंड आकर पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करने वालों का हौंसला बढ़ाना हमारा दायित्व है.

Also Read: झारखंड के 28 खिलाड़ी बने कांस्टेबल, CM हेमंत ने सौंपे नियुक्ति पत्र
Undefined
झारखंड का पहला वाटर पार्क जमशेदपुर के गालूडीह में खुला, खूब करें मस्ती, जानें टिकट की दर, देखें pics 9
वाटर पार्क की खूबसूरती देख मुग्ध हुए अतिथि

मौके पर वाटर पार्क की प्रोपराइटर सुप्रिया पीयूष और केयर टेकर लोकपति सिंह ने विधायक को गुलदस्ता व मोमेंटो देकर स्वागत किया. उद्घाटन के बाद वाटर पार्क चालू किया गया. पानी के फव्वारे, तरंग-ताल का दृश्य देख सभी ने तारीफ की. विधायक समेत सभी अतिथियों ने पूरे वाटर पार्क में भ्रमण किया.

Undefined
झारखंड का पहला वाटर पार्क जमशेदपुर के गालूडीह में खुला, खूब करें मस्ती, जानें टिकट की दर, देखें pics 10
आकर्षक ढंग से सजा वाटर पार्क

उद्घाटन के मौके पर वाटर पार्क को बेहतर तरीके से सजाया गया था. वाटर पार्क की प्रोपराइटर सुप्रिया पीयूष और केयर टेकर लोकपति सिंह ने अतिथियों की अगुवाई की. लोकपति सिंह ने कहा कि एक वाटर पार्क बनारस में चलता है. अब झारखंड के बड़बिल गांव में दूसरा वाटर पार्क की शुरुआत हुई हे. कोरोना काल में 17 महीने से सभी पार्क बंद थे. अब सरकार के आदेश पर खुला है. उम्मीद है वाटर पार्क पर्यटकों को खूब लुभायेगा.

Undefined
झारखंड का पहला वाटर पार्क जमशेदपुर के गालूडीह में खुला, खूब करें मस्ती, जानें टिकट की दर, देखें pics 11
टिकट दर 500 रुपये प्रति व्यक्ति

वाटर पार्क के केयर टेकर लोकपति सिंह ने बताया कि प्रति व्यक्ति JST के साथ 500 रुपये का टिकट होगा. वाटर पार्क में मनोरंजन के लिए काफी कुछ है. यहां जल क्रीड़ा केंद्र, तरंग ताल पुल, पानी झूला, रेस्टोरेंट, रैन डांस मंच, अमेजमेंट, मैरेज और कॉन्फ्रेंस हॉल, पार्क आदि पर्यटकों के लिए उपलब्ध है. लोकपति सिंह ने बताया कि झारखंड में इतने बड़े भू-भाग में कहीं वाटर पार्क नहीं है.

Undefined
झारखंड का पहला वाटर पार्क जमशेदपुर के गालूडीह में खुला, खूब करें मस्ती, जानें टिकट की दर, देखें pics 12
पर्यटकों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध

यह पहला वाटर पार्क है. यहां दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों के लिए सारी सुविधा उपलब्ध है. खासकर गर्मी छुट्टी में पूर्वी सिंहभूम की जनता के लिए सैर करने का सबसे माकूल स्थान यह वाटर पार्क होगा. बंगाल समेत अन्य जगहों से आने वाले पर्यटकों के लिए यहां ठहरने की भी व्यवस्था है.

Undefined
झारखंड का पहला वाटर पार्क जमशेदपुर के गालूडीह में खुला, खूब करें मस्ती, जानें टिकट की दर, देखें pics 13
वाटर पार्क के लिए कॉस्ट्यूम समेत अन्य सामान भी उपलब्ध

वाटर पार्क का आनंद उठाने के लिए आपको पानी में उतरना होगा, लेकिन इससे पहले आपको सुरक्षा का भी पालन करना होगा. बिरसा फन सिटी वाटर पार्क में आने के लिए जहां 500 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट का रेट रखा गया है, वहीं कॉस्ट्यूम, लॉकर और तौलिये की भी दर निर्धारित किये गये हैं. पुरुष कॉस्ट्यूम की रेट प्रति व्यक्ति 40 रुपये रखा गया है, लेकिन इसके पहले कॉस्ट्यूम लेने पर सिक्योरिटी के तौर पर 100 रुपये प्रति कॉस्ट्यूम जमा कराना होगा. वाटर पार्क में मस्ती करने के बाद कॉस्ट्यूम को वापस करने पर आपको प्रति कॉस्ट्यूम 60 रुपये वापस कर दिये जायेंगे.

Undefined
झारखंड का पहला वाटर पार्क जमशेदपुर के गालूडीह में खुला, खूब करें मस्ती, जानें टिकट की दर, देखें pics 14

इसी तरह महिला कॉस्ट्यूम की रेट 60 रुपये है और सिक्योरिटी के तौर पर पहले 200 रुपये आपको जमा कराना होगा. वापस करने पर आपको 140 रुपये वापस कर दिये जायेंगे. इसके अलावा लॉकर का रेट 50 रुपये रखा गया है, लेकिन पहले आपको 200 रुपये और लॉकर खाली करने पर आपको 150 रुपये वापस कर दिये जायेंगे. वहीं, तौलिये का रेट 20 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है, लेकिन पहले आपको सिक्योरिटी मनी के तौर पर 200 रुपये जमा कराने होंगे. तौलिया वापस करने पर आपको 150 रुपये वापस कर दिये जायेंगे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें