14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा: सेंटर पर हंगामे के बीच OMR सीट लेकर भागे 14 अभ्यर्थी, परीक्षा वीक्षक पर नकल कराने का लगा आरोप, गिरफ्तार

केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को 22 केंद्रों पर हुई. दो परीक्षा केंद्रों पर कदाचार अपनाने के आरोप में 15 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित हुए परीक्षार्थियों में एमएवाइ इंटर कॉलेज ढाकामोड़ व सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर के परीक्षार्थी शामिल हैं. प्रथम पाली में सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर से मुंगेर जिला निवासी सत्येंद्र सिंह को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. उसे फाइन लेकर बाद में छोड़ दिया गया, तो दूसरी पाली में कदाचार के आरोप में एमएवाइ कॉलेज ढाकामोड़ से 14 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं.

केंद्रीय चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को 22 केंद्रों पर हुई. दो परीक्षा केंद्रों पर कदाचार अपनाने के आरोप में 15 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया. निष्कासित हुए परीक्षार्थियों में एमएवाइ इंटर कॉलेज ढाकामोड़ व सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर के परीक्षार्थी शामिल हैं. प्रथम पाली में सीएमएस हाई स्कूल शाहपुर से मुंगेर जिला निवासी सत्येंद्र सिंह को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. उसे फाइन लेकर बाद में छोड़ दिया गया, तो दूसरी पाली में कदाचार के आरोप में एमएवाइ कॉलेज ढाकामोड़ से 14 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये हैं.

द्वितीय पाली में एमएवाइ कॉलेज ढाकामोड़ परीक्षा केंद्र पर कॉलेज के एक वीक्षक पर चोरी कराने का आरोप लगाते हुए परीक्षार्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान परीक्षार्थी व केंद्राधीक्षक के साथ धक्का-मुक्की की भी बात सामने आयी है. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के पूर्व ही कॉलेज का दीवार फांदते हुए करीब 14 परीक्षार्थी परीक्षा का ओएमआर सीट लेकर फरार हो गये. हालांकि इस बीच केंद्र पर से पुलिस ने एक परीक्षार्थी मुंगेर निवासी अभिनव राज को गिरफ्तार कर लिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉलेज के आरोपित वीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया. परीक्षा के नोडल पदाधिकारी अमिताभ सिन्हा ने बताया कि प्रथम पाली में 7631 के विरुद्ध 6892 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. इनमें 739 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 7630 के विरुद्ध 6948 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 682 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सदर थानाध्यक्ष शंभू यादव ने बताया कि ढाकामोड़ कॉलेज के केंद्राधीक्षक शोभा वर्मा ने निष्कासित छात्रों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Also Read: बिहार: शराब के धंधेबाजों को अब खोजेंगे आसमान में मंडरा रहे ड्रोन कैमरे, दियारा और जंगल-पहाड़ों में भी हो सकेगी कड़ी निगरानी

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार वीक्षक व परीक्षार्थी के ऊपर केंद्रीय चयन पर्षद के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार वीक्षक व परीक्षार्थी को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है.

ये परीक्षार्थी हुए निष्कासित-

एमएवाइ कॉलेज ढाकामोड़ से निष्कासित परीक्षार्थियों के नाम व रोल नंबर

4141030382- रितुराज कुमार

4141030398- नीतीश कुमार

4141030402- नयनजीत सिंह

4141030403- आदित्य कुमार

4141030405- गौरव कुमार

4141030469- रोहित कुमार ठाकुर

4141030324- अभिनव कुमार राज

4141030430- सौरभ कुमार गुप्ता

4141030339- जीतेंद्र कुमार

4141030459- सोनी कुमारी

4141030462- आशुतोष कुमार

4141030465- विक्रम कुमार

4141030466- विमल कुमार

4141030475- आर्यन कुमार

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें