Jharkhand News, Dhanbad News धनबाद : धनबाद शहर के लोग अगले पांच दिनों तक बिजली संकट का सामना करने को तैयार रहें. कांड्रा ग्रिड से जुड़े इलाकों में मंगलवार से बिजली संकट की स्थिति रहेगी. यह 27 मार्च तक बनी रहेगी. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक दुमका-मैथन पावर ग्रिड संचरण लाइन पूरी तरह से बंद रहने से नाममात्र की बिजली मिलेगी. इस वजह से ग्रिड से जुड़े सब-स्टेशन में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
कांड्रा ग्रिड से शहर के धैया, हीरापुर, पीएमसीएच और आमाघाटा को पूरी बिजली मिल रही है. आपूर्ति बाधित रहने पर आधे शहर में बिजली संकट का असर दिखेगा. गोविंदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने बताया कि आमाघाटा सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है. लोगों को बिजली संकट कम से कम झेलना पड़े, यह प्रयास किया जायेगा.
शहर के हीरापुर, धैया व पीएमसीएच सब स्टेशन क्षेत्र में बिजली संकट रहेगा. पीएमसीएच सब स्टेशन को पाथरडीह लाइन से बिजली देने की तैयारी है, लेकिन हीरापुर व धैया सब स्टेशन को दिक्कत होगी. इन इलाकों को बिजली देने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है. धनबाद प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रयास किया जा रहा है कि गोधर सर्किट से बिजली लेकर सप्लाई की जाये. धनबाद के लोगों को अगले पांच दिनों तक झेलना होगा बिजली का संकट तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Sameer Oraon