12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में प्रशासन हुआ सख्त, बिना मास्क के दुकानदार दिखें, तो दुकान होगी सील

जिले में कोरोना का फैलाव रोकने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए आठ टीमों का गठन किया है.

पटना. जिले में कोरोना का फैलाव रोकने के लिए जिला प्रशासन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए आठ टीमों का गठन किया है.

दुकानों की जांच के दौरान अगर दुकानदार या ग्राहक बिना मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग के पाये गये तो संबंधित दुकान को सील किया जा सकता है. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर भी मास्क के प्रयोग की सघन जांच की जायेगी और बिना मास्क के पाये जाने पर दोषी व्यक्ति से 50 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.

इधर डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक को वाहनों में मास्क चेकिंग करने और जुर्माना वसूली का निर्देश दिया है. इस निर्देश के बाद आज से बिना मास्क लगाये गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती की जायेगी. इसको लेकर कई इलाकों में अभियान चलाया जा सकता है.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तैनात किये गये अधिकारी

जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए डीएम ने नौ कोषांगों का पुनर्गठन कर अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है. उन्होंने कोषांग के अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिये.

कहा कि कोरोना संक्रमण का जिले में दुबारा फैलने से रोकने के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करें. इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

इन कोषांगों का किया गया है पुनर्गठन

  • -कोविड-19 टेस्टिंग कोषांग

  • -नियंत्रण कक्ष सह परामर्श केंद्र कोषांग

  • -कांटेक्ट ट्रेसिंग कोषांग

  • -माइक्रो कंटेनमेंट जोन प्रबंधन कोषांग

  • -उपचार प्रबंधन कोषांग

  • -मीडिया कोषांग

  • -आगंतुक सर्वेक्षण कोषांग

  • -कोविड प्रोटोकॉल एनफोर्समेंट कोषांग

  • -कोविड-19 टीकाकरण कोषांग

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें