Indian Premier League 2021 मुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के क्रिकेटर नौ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सत्र से पहले एक सप्ताह के पृथकवास के लिए मुंबई में जुटना शुरू हो गये हैं. पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक, वरूण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, वैभव अरोरा यहां पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे. सहायक कोच अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच ओंकार साल्वी भी यहां पहुंच गये.
केकेआर ने ट्वीट किया, ‘पृथकवास का समय. नाइट्स इस सत्र के लिए पहुंच रहे हैं. शिविर शुरू होने वाला है.’ वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नारायण भी जल्दी ही पहुंचने वाले हैं. केकेआर ने उड़ान में मास्क लगाकर बैठे रसेल की तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘देखो कौन भारत आ रहा है. जल्दी ही मिलेंगे.’ एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘कैरेबियन नाइट्स अपने दूसरे घर भारत पहुंचने ही वाले हैं.’
It's that time of the year again 💫🤩#KKR #HaiTaiyaar #IPL2021 https://t.co/5DjlNtMNsB
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 22, 2021
बीसीसीआई के दिशा निर्देशों के तहत सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और टीम प्रबंधन को होटल के कमरों में सात दिन पृथकवास में रहना होगा. केकेआर ने कहा, ‘हर व्यक्ति का कई बार टेस्ट होगा. नेगेटिव नतीजे आने पर ही वे कमरे से बाहर निकलकर आउटडोर अभ्यास कर सकेंगे.’
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेल रहे खिलाड़ी बायो बबल से ही बायो बबल में जायेंगे और उन्हें पृथकवास में नहीं रहना होगा. इनमें इयोन मोर्गन, शुभमन गिल, कुलदीप यादव शामिल हैं. बता दें कि महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम चेपॉक के ग्राउंड में पिछले कई दिनों से प्रैक्टिस कर रही है. धौनी ट्रेनिंग सेशन में बड़े-बड़े छक्के लगाते भी देखे गये हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.