उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) ने कॉन्स्टेबल (माउंटेड पुलिस / हॉर्स राइडर / जेल राइडर / फायरमैन) के पद पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) जारी की है. जिन उम्मीदवारों ने यूपी पुलिस भर्ती 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) की ओर से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है, इस नोफिकेशन के अनुसार, 22 मार्च 2021 से होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. बता दें कि यूपी के 08 जिलों में पीईटी परीक्षा कराई जाएगी. जेल, वार्डर, फायरमैन (पुरुष) एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा 19 दिसंबर 2020 और 20 दिसंबर को आयोजित की गई थी.
बोर्ड ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 23 मार्च 2021 से शारीरिक दक्षता परीक्षा निर्धारित की है. उम्मीदवार अब यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट से विभिन्न पदों के लिए यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड
-
यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – uppbpb.gov.in
-
होमपेज पर चमकती यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2016-2021 पर क्लिक करे
-
अपना रोल नंबर, जन्म तिथि, कैप्चा दर्ज करें और विवरण प्राप्त करें पर क्लिक करें
-
यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2021 प्रदर्शित किया जाएगा
-
यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें
इन रिक्तियों के लिए हो रही है भर्ती
यह अभियान 5805 रिक्तियों की भर्ती के लिए किया जा रहा है, जिसमें से 2065 पद फायरमैन के लिए हैं, 3638 रिक्तियां जेल वार्डर की रिक्तियों के लिए हैं, 102 रिक्तियां कॉन्स्टेबल (माउंटेड पुलिस / हॉर्स राइडर) के लिए हैं.
Posted By: Shaurya Punj