21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sagar Sarhadi Death : निर्देशक सागर सरहदी का मुंबई में निधन, ‘कभी कभी’, ‘चांदनी’, ‘सिलसिला’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए लिखी थीं स्क्रिप्ट

Sagar Sarhadi Death : पटकथा संवाद लेखक और निर्देशक सागर सरहदी (Sagar Sarhadi) का निधन हो गया. 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सागर सरहदी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी मौत की खबर जानने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है.

Sagar Sarhadi Death : पटकथा संवाद लेखक और निर्देशक सागर सरहदी (Sagar Sarhadi) का निधन हो गया. 87 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सागर सरहदी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी मौत की खबर जानने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है.

सागर सरहदी ने अपने मुंबई स्थित घर पर बीती रात अंतिम सांस ली. उन्हें हार्ट प्रॉब्लम के कारण मुंबई के एक हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था. सागर सरहदी ‘कभी कभी’, ‘चांदनी’, ‘सिलसिला’, नूरी, बाजार, दीवाना और कहो ना प्यार है जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते थे.

उनके निधन के बाद फिल्मकार अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा, ‘जानकर दुख हुआ कि मशहूर लेखक-निर्देशक सागर सरहदी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने कई शानदार फिल्मों कभी कभी, नूरी, चांदनी, दूसरा आदमी और सिलसिला की कहानी लिखी. उन्होंने फिल्म बाजार को लिखा और निर्देशन किया. फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है.‘

https://twitter.com/ashokepandit/status/1373826749994209284

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सागर सरहदी का आज सुबह 11 से 12 बजे के बीच अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि उनका असली नाम गंगा सागर तलवार था और उनका जन्म आज के पाकिस्तान के एबटाबाद में 1933 में हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें