17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी भूचाल के बीच राउत के ट्वीट पर BJP नेता का शायराना पलटवार, CM उद्धव और देशमुख के लिए कर दी बड़ी मांग

संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''शुभ प्रभात, हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है, हम हैं मुसाफिर ऐसे जो मंजिल से आए.

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है. शिवसेना सांसद संजय राउत के शायराना ट्वीट पर बीजेपी नेता व पार्टी के प्रवक्ता राम कदम ने भी शायराना अंदाज में ही संजय राउत पर तंज कसा है. बता दें कि रविवार को संजय राउत ने राज्य में आए सियासी भूचाल के बीच जावेद अख्तर का एक शेर ट्वीट किया जिसपर भाजपा नेता ने पलटवार किया है.

संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”शुभ प्रभात, हमको तो बस तलाश नए रास्तों की है, हम हैं मुसाफिर ऐसे जो मंजिल से आए. वहीं राउत के ट्वीट पर राम कदम ने लिखा कि ”मेरे टूटे हुए दिल से कोई तो आज ये पूछे के तेरा हाल क्या है के तेरा हाल क्या है मेरे टूटे… किस्मत तेरी रीत निराली, ओ छलिये को छलने वाली फूल खिला तो टूटी डाली जिसे उलफ़त समझ बैठा, क्यूं मेरी नज़रों का धोखा था किसी की क्या खता है मेरे टूटे… माँगी मुहब्बत पाई जुदाई, दुनिया मुझको रास न आई, पहले कदम पर ठोकर खाई, सदा आज़ाद रहते थे हमें मालूम ही क्या था मुहब्बत क्या बला है मेरे टूटे… #MahaVasooliAghadi ”

Also Read: Covid-19 Guidelines: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देश में Lockdown की आहट, स्‍कूल-कॉलेज बंद, नाइट कर्फ्यू…कई राज्‍यों ने जारी की गाइडलाइंस

बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने शनिवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने दावा किया कि देशमुख चाहते हैं कि पुलिस अधिकारी हर महीने बार व होटलों से कम- से-कम 100 करोड़ रुपये की वसूली करें. देशमुख पर इन आरोपों के बाद राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है. भाजपा ने देशमुख से पद छोड़ने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस के राशिद अल्वी ने कहा कि देशमुख को इस्तीफा देना चाहिए. राज ठाकरे ने भी मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की. कहा- महाराष्ट्र का नाम खराब हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें