16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yogi@4Years: ओवैसी के यूपी में एनकाउंटर नीति के आरोपों पर योगी आदित्यनाथ का जवाब, कहा- ”अपराधी सिर्फ अपराधी होता है…”

Four years of BJP government in UP, Yogi Adityanath, Asaduddin Owaisi : लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर सरकार की उपलब्धियां गिनवायीं. साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी हमला बोला.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चार साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर सरकार की उपलब्धियां गिनवायीं. साथ ही मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी हमला बोला.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधी, अपराधी होता है, ना जाति, ना मजहब होता है उसका. लोक कल्याण के लिए प्रदेश सरकार को जो कदम उठाना पड़ेगा, उसे उठाया जायेगा. मालूम हो कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बहुजन समाज पार्टी ने इसी माह योगी सरकार पर हमला बोलते हुए एनकाउंटर नीति पर सवाल उठाये थे.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि प्रदेश सरकार की ठोक दो नीति में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है. साथ ही कहा था कि ”2017 से 2020 के दरमियान उत्तर प्रदेश में 6475 एनकाउंटर हुए, जिसमें मरनेवालों की तादाद 37 फीसद मुसलमानों की थी और उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की आबादी मात्र 18-19 फीसद है आखिर ये ज़ुल्म क्यों?”

वहीं, इससे पहले मार्च महीने की शुरुआत में ही बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर कहा था कि ”यूपी सरकार में वैसे तो हर प्रकार के अपराध चरम पर होने से अपराध नियंत्रण का काफी बुरा हाल है, किंतु खासकर दलित व महिला उत्पीड़न/असुरक्षा की आएदिन होनेवाली दर्दनाक व शर्मनाक घटनाओं से हर तरफ चिंता की लहर है. ऐसे संगीन मामलों में भी सरकार की असंवेदनशील व लापरवाही अति-दुःखद.”

मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर सूबे में अपराध कम होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में डकैती में 65 फीसदी, हत्या में 19 फीसदी, बलात्कार में 45 फीसदी की कमी आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें