9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs England: सूर्यकुमार ने कल खेली शानदार पारी और आज मिला इनाम, इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

India vs England ODI Series : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई नये चेहरों को शामिल किया गया है.

  • चौथे टी20 में शानदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को मिली टीम में जगह

  • पुणे में खेला जायेगा सभी वनडे मुकाबले

  • प्रसिद्ध कृष्णा और कुणाल पांड्या भी टीम में शामिल

India vs England ODI Series : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई नये चेहरों को शामिल किया गया है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि वनडे के सभी मुकाबले पुणे में खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे.


नये चहरों को मिली जगह 

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को शामिल हुए है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं चौथे टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह दी गयी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने बल्लेबाजी से सभी को चौंकाने वाले शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया गया है.

Also Read: Ind vs Eng: चौथे T20 में थर्ड अंपायर के फैसले से सब हैरान, बॉलीवुड स्टार से लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स तक सबने उठाये सवाल
वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम 

भारत प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली(कप्तान) रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद सिराज, शिखर धवन, केएल राहुल, टी नजराजन

खाली स्टेडियम में होंगे  सभी मैच 

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वनडे सीरीज भी खाली स्टेडियम में ही खेली जाएगी. महाराष्ट्र में दोबारा कोरोना फैलने के कारण राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था. वनडे सीरीज के सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जाएंगे. ये सभी मैच डे-नाइट होंगे.

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 23 मार्च (पुणे)

दूसरा वनडे- 26 मार्च (पुणे)

तीसरा वनडे- 28 मार्च (पुणे)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें