SSC Exam Calendar 2020-2021 : कर्मचारी चयन आयोग ( SSC) ने इस साल होने वाले अपने परिक्षाओं का नया डेट जारी किया है. SSC ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है. बता दें कि मार्च-अप्रैल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. विधानसभा चुनावों के चलते भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया है. इसके मुताबिक जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एंड क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रेक्ट्स) एग्जामिनेशन 2020 के पेपर-1 का आयोजन 22 मार्च से 24 मार्च 2021 के बीच होगा.
बता दें कि पहले यह परीक्षा 22 से 25 मार्च के बीच होनी थी. वहीं दिल्ली पुलिस, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर एवं सीआईएसएफ में एएसआई 2019 के पेपर-II का आयोजन 8 मई 2021 को होगा जो कि पहले 26 मार्च 2021 को होने जा रहा था. पहले यह 26 मार्च को होनी थी. नोटिस में कहा गया है कि स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सीएचएसएल भर्ती-2020 के टीयर-1 की परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथि पर 12 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 के बीच होगी. लेकिन आयोग द्वारा जारी किए गए संशोधित कैलेंडर में इसे बदलकर दो चरणों में कर दिया गया है. लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने पश्चिम बंगाल में परीक्षा केंद्र चुना है, उनकी परीक्षा 21 मई और 22 मई 2021 को होगी।
एसएससी ने यह भी कहा कि 21 मार्च को होने वाली जूनियर इंजिनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्टेक्ट्स) एग्जामिनेशन (पेपर-II) 2019 परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. एसएससी के आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि आयोग ने 01 अक्टूबर 2020 से 31 अगस्त .2021 की अवधि के दौरान आयोजित होने वाले परीक्षाओं का अस्थायी कैलेंडर जारी किया था.