16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल बेतहाशा बढ़ी है अडाणी- अंबानी की संपत्ति, इन उद्योपतियों को पछाड़ कर रैकिंग में आगे निकले

adani ambani news Adani-Ambani's wealth adani ambani news latest adani ambani news in hindi today 2021 ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने एक सूची जारी की है जिसमें उन्होंने उद्योगपतियों की संपत्ति के आधार पर रैकिंग की है. इस सूची में चीन के कारोबारी जैक मा 26 वें नंबर पर हैं. इस साल इनकी दौलत 43.7 करोड़ डॉलर घटी है. इस वक्त इनके पास 50.2 अरब डॉलर की संपत्ति है जबकि अडाणी की कुल संपत्ति 50.9 अरब डॉलर की है.

  • कोरोना काल में बढ़ी अडाणी- अंबानी की संपत्ति

  • कोरोना काल में बढ़ी है संपत्ति

  • कई उद्योगपतियों को पछाड़ा

साल 2021 में गोतम अडाणी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में इजाफा हुआ है. इनकी संपत्ति में बढ़ोतरी इतनी हुई है कि कई ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स को इन्होंने पछाड़ दिया है. उद्योगपति गौतम अडाणी ने चीन के कारोबारी जैम मां को संपत्ति के मामले में पीछे कर दिया है. अडाणी समूह के चेयरमैन की संपत्ति में इस साल 17.1 अबर डॉलर बढ़ोतरी हुई है.

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने एक सूची जारी की है जिसमें उन्होंने उद्योगपतियों की संपत्ति के आधार पर रैकिंग की है. इस सूची में चीन के कारोबारी जैक मा 26 वें नंबर पर हैं. इस साल इनकी दौलत 43.7 करोड़ डॉलर घटी है. इस वक्त इनके पास 50.2 अरब डॉलर की संपत्ति है जबकि अडाणी की कुल संपत्ति 50.9 अरब डॉलर की है.

Also Read: विधानसभा चुनावों में गलत सूचना से निपटने के लिए टि्वटर ने बनायी रणनीति

जिन लोगों की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है उसमें गौतम अडाणी का नाम सबसे आगे है. अडाणी के कारोबार को लेकर निवेशकों को भरोसा बढ़ा है यही कारण है कि उनके व्यापार में इजाफा हो रहा है. एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की दौलत भी 5.08 अरब डॉलर बढ़ी है. इनकी कुल संपत्ति 81.8 अरब डॉलर की है. . मुकेश अंबानी विश्व के 10 वें नंबर पर आने वाले सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

अडानी की संपत्ति में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई, जब अडानी समूह हवाई अड्डों के कारोबार और डेटा केंद्रों सहित विविध क्षेत्रों में तेजी से अपने कदम बढ़ा रहा है. हाल ही में, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड ने घोषणा की कि वारबर्ग पिंकस की इकाई विंडी लेकसाइड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड कंपनी में 0.49 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

Also Read: ग्रामीण भारत में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, प्रधानमंत्री ने सुझाया बचाव का रास्ता

गूगल के सह-संस्थापक लेरी पेज 14.3 बिलियन डॉलर की कमाई कर संपत्ति अर्जित करने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, दुनिया के सबसे बड़े अमीर और अमेजन इंक के संस्थापक जेफ बेजॉस कुल संपत्ति 183 बिलियन डॉलर की है, जबकि दुनिया के अमीरों में दूसरे स्थान के अमीर एलन मस्क की कुल संपत्ति 180 बिलियन डॉलर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें