-
मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने साझेदारी का बनाया अनोखा रिकॉर्ड
-
भारत को 5 विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने जीता वनडे सीरीज
-
वनडे में दोनों के बीच अब तक 14वीं बार 50+ रन की साझेदारी बनी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने साझेदारी का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. इस मामले में दोनों ने सभी को पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गये हैं. महिला वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक साझेदारी का रिकॉर्ड अब मिताली और हरमनप्रीत के नाम हो गया है. मिताली (नाबाद 79) ने हरमनप्रीत कौर (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की.
वनडे में दोनों के बीच अब तक 14वीं बार 50+ रन की साझेदारी बनी. यह महिला वनडे क्रिकेट में साझेदारी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
Most successful ODI partnerships for India Women:
Mithali Raj, Anjum Chopra: 1,946 runs
Mithali Raj, Punam Raut: 1,589 runs
Mithali Raj, Harmanpreet Kaur: 1,505* runs#INDvSA | #INDWvsSAW pic.twitter.com/dKeyfiW0fU— Wisden India (@WisdenIndia) March 17, 2021
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे सफल साझेदारी
मिताली राज, अंजुम चोपड़ा : 1,946 runs
मिताली राज, पुनम राउत : 1,589 runs
मिताली राज और हरमनप्रीत कौर : 1,505* runs
मिताली और कौर की रिकॉर्ड पारी भी टीम इंडिया को नहीं बचा पायी हार से
मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बीच बने रिकॉर्ड साझेदारी के बावजूद टीम इंडिया को हार से नहीं बचा पायी. पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराया. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से जीत लिया.
पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 188 रन बनाये. जबकि अफ्रीका की टीम 48 ओवर और दो गेंदों में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को खेलने हैं टी20 सीरीज भी
वनडे सीरीज में शर्मनाक हार के बाद अब लाज बचाने के लिए भारतीय महिला टीम के पास एक और मौका है. मेहमान टीम के खिलाफ मिताली सेना तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. 20, 2 और 23 मार्च को टी20 मैच खेले जाएंगे. सभी मैच उत्तर प्रदेश में खेले जाने हैं.
Posted By – Arbind kumar mishra