Gold Price Today : सोना की कीमत (Gold price) में बुधवार को एक बार फिर तेजी देखी गई. सर्राफा बाजार (Bullion market) लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ खुला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल डिलीवरी वाला सोना बुधवार को 77 रुपये की तेजी के साथ खुला और दिन चढ़ने के साथ उसमें तेजी का रुख देखा गया. आज बाजार खुलने के साथ ही सुबह में यह 143 रुपये की तेजी के साथ 44956 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था. सुबह के सत्र में इसने 44890 रुपये का न्यूनतम और 44984 रुपये का अधिकतम स्तर छू लिया. जून डिलीवरी वाला सोना भी 139 रुपये की तेजी के साथ 45330 रुपये पर कारोबार कर रहा था. मई डिलीवरी वाली चांदी 33 रुपये की तेजी के साथ 66952 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
सोने की कीमत में इस हफ्ते में दूसरे दिन मंगलवार को भी तेजी जारी रही, लेकिन अभी भी सोना 44500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे बना हुआ है. मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 45 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 44481 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से दी गई है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 44,436 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी में भी 116 रुपये की तेजी आई और इसका हाजिर भाव 66740 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66624 रुपये प्रति किलो की कीमत पर थी.
इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि अगर आप सोना में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है. सोने का हाजिर भाव इसके रिकॉर्ड ऊंचाई से 22 फीसदी नीचे आ चुका है. अगस्त 2020 में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था. यह सोने का अब तक का उच्च स्तर है, लेकिन अब सोने का हाजिर भाव रिकॉर्ड हाई से 12527 रुपये गिरकर काफी नीचे आ चुका है.
महामारी से प्रभावित अमेरिकी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 1.9 लाख करोड़ डॉलर का पैकेज घोषित किया जा चुका है. उम्मीद है कि सरकार इसे जल्द ही मंजूरी भी प्रदान कर दे. इसके बाद सोना फिर से चमक सकता है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह चमक ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह पाएगी और सोने का दाम फिर से नीचे आ जाएगा. वहीं, अप्रैल से शादी का सीजन शुरू होने से भी सोना थोड़ा मंहगा हो सकता है.
Also Read: Gold Price Today : सोने की कीमत में आएगी 18 हजार रुपये की गिरावट! जानें नया भाव
Posted by : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.