मुजफ्फरपुर. परिवहन विभाग की ओर से एक इलेक्ट्रिक बस सहित 16 नयी बसें बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड मुजफ्फरपुर को उपलब्ध करायी गयी हैं. एक बस अभी उपलब्ध नहीं हो पायी है.
जो 14 नयी बसें आयी हैं, उसमें से नौ का परिचालन धीरे-धीरे शुरू हुआ है, जबकि पांच लंबी दूरी की बसें परमिट के इंतजार में डीपो में खड़ी हैं. तीन मार्च को सभी बसें इमलीचट्टी स्थित स्टैंड पहुंची थीं, लेकिन 14 दिन बीतने के बाद भी पांच बसें परमिट के इंतजार में खड़ी हैं.
ये लंबी दूरी की बसें हैं, जिसका परमिट स्टेट ट्रांसपोर्ट ऑथरिटी से जारी होता है. इनमें सिलीगुड़ी, जनकपुर, भेजा रूट की बस शामिल है. बीएसआरटीसी के अधिकारियों की मानें, तो परमिट का काम लगभग पूरा हो चुका है.
अगले तीन-चार दिनों में सभी बसों का परिचालन निर्धारित रूट पर शुरू कर दिया जायेगा. बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार पांडेय ने कहा कि परमिट के इंतजार में कुछ बसें खड़ी हैं जिनका परिचालन जल्द शुरू होगा. तीन दिन में किराये की नयी सूची भी जारी हो जायेगी.
-
पटना-मुजफ्फरपुर-सिलीगुड़ी-2 बस
-
पटना-मुजफ्फरपुर-जनकपुर-2 बस
-
पटना-मुजफ्फरपुर-भेजा-1
Posted by Ashish Jha