Jharkhand News, Ranchi News, Police Action Plan Against Criminals In Jharkhand रांची : राजधानी में संगठित गिरोह के अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार किया है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने 14 बिंदुओं पर एक्शन प्लान तैयार किया है. इसके मुताबिक अब अपराधियों के खिलाफ ठोस रणनीति बनेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
जिन अपराधियों ने परिवार के सदस्यों ने नाम गैर कानूनी तरीके से संपत्ति अर्जित की है, उनकी संपत्ति की जांच होगी. जांच के बाद अपराधियों के खिलाफ प्रस्ताव तैयार कर इडी से कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. जमानत पर बाहर निकले वैसे अपराधी, जिनके खिलाफ आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की सूचना पुलिस को मिलेगी, उनका ब्योरा तैयार होगा और पुलिस जमानत रद्द कराने की अनुशंसा करेगी.
एसएसपी ने राजधानी के सभी थानेदारों को इस मामले में जिम्मेवारी सौंपी है. वहीं मामले की मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी सिटी एसपी सौरभ व ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को दी गयी है.
Posted By : Sameer Oraon