-
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर
-
धारावी में कोरोना वायरस के 21 नए मामले
-
शिक्षक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर पढ़ाने का काम करेंगे
Coronavirus Cases Rise/Lockdown Again : देश में लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ चुकी है. सबसे खराब हालात महाराष्ट्र के हैं. एक केंद्रीय दल ने अपनी रिपोर्ट में महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की शुरूआत के बारे में आगाह किया है. महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्य को संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है.
इसी बीच बीएमसी ने अपने अधिकारक्षेत्र में आने वाले स्कूलों से 17 मार्च से 50% रोटेशनल अटेंडेंस नियम लागू करने का आदेश दिया है. शिक्षक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर पढ़ाने का काम करेंगे और घर से काम करेंगे. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,864 नए मामले सामने आए जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों में सबसे ज्यादा हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही महामारी से 87 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,47,328 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 52,996 पर पहुंच गई है. अब तक कोविड-19 के 21,54,253 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 1,38,813 मरीज उपचाराधीन हैं.
धारावी में कोरोना वायरस के 21 नए मामले: इधर दुनिया की सबसे घनी शहरी बस्ती मुंबई की धारावी में मंगलवार को कोरोना वायरस के 21 मरीजों की पुष्टि हुई. मरीजों की यह संख्या पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में पिछले साल छह अक्टूबर को 22 मामले सामने आए थे. अधिकारी ने बताया कि धारावी में कुल संक्रमितों की संख्या 4,279 हो गई है. इलाके में पिछले साल एक अप्रैल को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. ढाई वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैले धारावी में 6.5 लाख लोग रहते हैं.
PM मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अंतिम बातचीत जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले हुई थी.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar