Coronavirus Cases Rise/Lockdown Again : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते नये मामलों के मद्देनजर प्रदेश की राजधानी भोपाल एवं इंदौर में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू यानी नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा और आठ अन्य शहरों में रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक बाजार बंद रहेंगे.
इस संबंध में मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां मंगलवार को कोरोना महामारी की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया और बाद में इस संबंध में मध्य प्रदेश गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा ने आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर एवं भोपाल में बुधवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू लगेगा.
अधिकारी ने बताया कि भोपाल एवं इंदौर सहित जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल एवं खरगोन में बुधवार रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक दुकानें एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और यह आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगे. इन शहरों में संक्रमण के अधिक मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि हालांकि, इन 10 शहरों में केमिस्ट, राशन एवं खानपान की दुकानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. अधिकारी ने बताया कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल एवं खरगोन जिलों में होली के जुलूस, मेले आदि के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे. इन जिलों में खुले मैदान या स्थान में आयोजित होने वाले समस्त सामाजिक, शैक्षणिक, राजनीतिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिनमें 100 से अधिक व्यक्ति शामिल होंगे, की पूर्वानुमति जिला प्रशासन से प्राप्त करना जरूरी होगा.
उन्होंने कहा कि इंदौर एवं भोपाल में रात्रिकालीन कर्फ्यू में केवल आवश्यक सेवाएं अस्पताल, हवाईअड्डे, रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड आने-जाने के लिए ही आवागमन की अनुमति होगी. अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश में आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य जारी रहेगा और ऐसे यात्रियों को एक सप्ताह तक अपने घरों में कोरेंटिन में भी रहना होगा. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 797 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,69,391 तक पहुंच गयी, जिनमें से अब तक 3,890 लोगों की मौत हो चुकी है.
Posted By : Amitabh Kumar