Siliguri News in Hindi: सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रधाननगर थाने की पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर विधानसभा चुनाव से पूर्व ट्रक में लदी काफी मात्रा में अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब से लदा यह ट्रक असम के तेजपुर से झारखंड के रांची जा रहा था. खुफिया जानकारी के आधार पर प्रधाननगर थाने की पुलिस सिविल ड्रेस में अभियान चलाकर चंपासारी मोड़ इलाके में ट्रक को कब्जे में ले लिया.
तलाशी के दौरान ट्रक से काफी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गयी. पुलिस ने बताया कि उन्होंने ट्रक से करीब 900 पेटी अवैध शराब जप्त की गई है , जिसका बाजार में मूल्य 35 से 40 लाख रुपये कहा जा रहे हैं. पुलिस ने गाड़ी चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों से पूछताछ का इस बारे में और अधिक जानकारी जुटा रही है.
Also Read: चुनाव से पहले बीरभूम में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिलने तनाव, जांच में जुटी पुलिस
Posted By : Aditi Singh