Sapne Ka Matlab, Arth, Sach, Dream Interpretation In Hindi, Astrology, Swapan Shastra, Sapne Me Bal Dekhna: कई सपने ऐसे होते है जिसे देखकर आप बेहद डर जाते है. लेकिन, कई बार स्वप्न शास्त्र (Swapan Shastra In Hindi) के अनुसार वे शुभ माने जाते है. तो कुछ सपने ऐसे भी होते है जिसे देखकर आपको सुख का अनुभव हो सकता है. लेकिन, कई बार ड्रीम एस्ट्रोलॉजी (Dream Astrology) के मुताबिक ये आपको बुरे घटनाओं का संकेत देते हैं. ऐसे में आइए देखते हैं ऐसे ही एक सपने के बारे में. दरअसल, आप यदि सपने में सफेद, काले, झड़ते, उगते, सुलझाते, धोते बाल देख रहे हैं तो इन सबके कुछ न कुछ मायने है. आइये जानते हैं…
सपने में यदि आप अपने काले बाल देख रहे है तो इसका मतलब है कि जल्द आपको धन लाभ होने वाला है.
यदि आप सपने में किसी दूसरे के घने-लंबे काले बाल देख रहे है तो इसका अर्थ है आप किसी प्रभावी शख्सियत से मुलाकात करने वाले है. शायद जिससे आप मिलना चाहते हो.
सपने में सिर के कटे बाल या बाल काटते देखने का अर्थ होता है कि आप आने वाले समय में जल्द कर्जों से मुक्ति पायेंगे.
Also Read: Kharmas/Malmas 2021: खरमास में मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, मकर राशि के जातक करियर और व्यापार को लेकर रहें सावधान, मलमास के दौरान भूल कर भी न करें ये काम
यदि सपने में हाथ या तलवे पर बाल उगते देख रहे है तो भविष्य में आपको किसी से कर्ज लेना पड़ सकता है.
यदि सपने में आपको बगल या नाभि के पास बाल दिखे तो समझिए आप भविष्य में किसी बड़ी परेशानी में पड़ने वाले है.
Also Read: Surya Grahan Chandra Grahan 2021 Date: जानें इस साल पहले चंद्र ग्रहण पड़ेगा या सूर्य ग्रहण, कब-कब लगेगा ग्रहण और सूतक काल, क्या है तिथि और मुहूर्त
यदि आप सपने में सफेद बाल देख रहे है तो इसका अर्थ हो सकता है कि आपको भविष्य में आपके द्वारा किए गए कर्मों का लाभ हो सकता है. साथ ही साथ समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा.
सपने में यदि आप बाल सुलझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं लेकिन सुलझा नहीं पा रहे तो आपके जीवन में जल्द कोई संकट आने वाला है. जिसे आपको समय रहते ठीक कर लेना होगा.
Also Read: Holi 2021 Date: 499 साल बाद होली पर पड़ रहा ये दुर्लभ योग, जानें होलाष्टक से लेकर होलिका दहन व होली की तिथि व शुभ मुहूर्त के बारे में
सपने में खुद को बाल रंगते देख रहे है तो इसका मतलब है कि आप अपनी भावी योजनाओं को पूरा करने के करीब है. जल्द इसमें आपको सफलता मिल सकती है.
सपने में कंघी से बाल सुलझाते देखने का अर्थ है कि आप जिंदगी में जिस ओर बढ़ रहे है उसमें अचानक से कोई बड़ा बदलाव आ सकता है.
सपने में बाल झड़ते देखने का मतलब है आपमें आत्म विश्वास की कमी आ गयी है. जिससे आप सफलता के करीब नहीं पहुंच पा रहे.
Posted By: Sumit Kumar Verma