-
मैच के 38वें ओवर में मधुमक्खियों ने खिलाड़ियों पर कर दिया हमला
-
मधुमक्खियों के हमले से मैदान पर लेट गए अंपायर समेत सभी खिलाड़ी
-
श्रीलंका को एकदिवसीय सीरीज से धोना पड़ गया हाथ
नई दिल्ली : श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ में खेला गया एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच तब सबसे अधिक रोमांचक हो गया, जब मधुमक्खियों के हमले ने खिलाड़ियों को बेहद परेशान किया. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट के मैदान यह जो मैच खेला गया, ऐसा मैच किसी ने शायद ही कभी देखा होगा.
आलम यह कि मधुमक्खियों के हमले की वजह से मैच में एक समय सभी खिलाड़ी मैदान में सिर नीचे किए हुए दिखाई दिए. यहां तक कि खिलाड़ियों को मैदान पर ही पेट के बल लेट भी जाना पड़ा. मजबूरन इस मैच को रोकना पड़ा. मैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Bee 🐝 attack in #WIvSri#INDvENGt20 #Cricket pic.twitter.com/KgA5as5myR
— Days Since Babar Scored Last International 100 (@MittiDaPutla) March 14, 2021
दरअसल, एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में श्रीलंका-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों वाली एकदिवसीय सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा था. इसमें टॉस जीतने के बाद वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच के 38वें ओवर में जब वेस्टइंडीज के एंडरसन फिलिप गेंदबाजी करने आए, तो ऐसा लग रहा था कि खेल में कुछ गड़बड़ी पैदा हो गई है.
अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने खिलाड़ियों पर हमला कर दिया. इससे बचने के लिए अंपायर सहित सभी खिलाड़ी मैच को बीच में ही रोककर जमीन पर लेट गए. आलम यह कि मधुमक्खियों के इस हमले की वजह से मैच कुछ देर के लिए रोक देना पड़ा. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा. डैरेन ब्रावो की 102 रन की शतकीय पारी की वजह से वेस्टइंडीज ने अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में वेस्टइंडीज ने सीरीज के तीनों मैचों पर अपना कब्जा जमा लिया. इसके पहले, वेस्टइंडीज ने टी-20 सीरीज में भी 2-1 से जीत दर्जकर श्रीलंका को धराशायी कर दिया. अब इन दोनों देशों की टीम में आगामी 21 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
Also Read: Road Safety World Series 2021: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, थरंगा का अर्धशतक
Posted by : Vishwat Sen