Jharkhand News, Jamshedpur News जमशेदपुर : देहरादून में आयोजित 41वीं जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड की रिकर्व महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. रविवार को खेले गये फाइनल मैच में झारखंड महिला रिकर्व टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को मात दी. झारखंड की टीम में कोमोलिका बारी, लक्ष्मी हेंब्रम, दीप्ती व रीता सवैंया शामिल थीं. रिकर्व राउंड में झारखंड के तीरंदाजों ने मिक्स वर्ग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.
टाटा आर्चरी एकेडमी की कोमोलिका बारी व श्रेय भारद्वाज ने मिक्स टीम इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इसके अलावा कैडेट विश्वकप विजेता झारखंड की गोल्डन गर्ल कोमोलिका बारी ने रिकर्व 70 मीटर डिस्टेंस में अचूक निशाना लगाते हुए स्वर्ण पदक जीता. झारखंड की टीम ने रिकर्व वर्ग में कुल तीन पदक जीते. झारखंड की टीम अभी तक इस प्रतियोगिता में कुल सात पदक जीत चुकी है.
केवल कंपाउंड वर्ग में झारखंड का प्रदर्शन फीका रहा है. सोमवार को व्यक्तिगत स्पर्धाएं होंगी. झारखंड की टीम कोच/मैनेजर डी साइश्वरी, रोहित व विकास की देख-रेख में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. टीम के प्रदर्शन को देखने के लिए झारखंड आर्चरी एसोसिएशन की सचिव पूर्णिमा महतो देहरादून में ही हैं.
Posted By : Sameer Oraon