12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भीड़ ने 26 साल के युवक को खंभे से बांधकर पीटते-पीटते मार डाला, सनसनीखेज वारदात की पूरी पड़ताल

तीन बजे सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मोबारक के शव को थाना लेकर आयी. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने बाइक का एक पहिया और कार का जैक के अलावा मोबारक की बाइक भी बरामद की है. इसके बाद थानेदार ने महेशपुर निवासी पूर्व प्रमुख अनवर खान को घटना की जानकारी दी. मोबारक की हत्या की बात सुन उसके गांव महेशपुर व आसपास के गांवों के लोग बड़ी तादाद में रविवार सुबह अनगड़ा थाना पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सौंप देने की मांग करने लगे.

Jharkhand News, Ranchi News, Crime News jharkhand रांची : मोटरसाइकिल का पहिया व बैट्री चोरी के आरोप में उग्र भीड़ ने शनिवार रात करीब एक बजे युवक मोबारक (26 वर्ष) को बिजली के खंभे में बांधकर पीट-पीटकर मार डाला. यह घटना अनगड़ा थाना क्षेत्र के सिरका गांव की है. मृतक मोबारक खान (पिता स्व मजबूल खान) सिरका के बगल के गांव महेशपुर का रहनेवाला था. रात करीब ढाई बजे आजसू नेता रोशन मुंडा ने अनगड़ा थाना को घटना की सूचना दी.

तीन बजे सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मोबारक के शव को थाना लेकर आयी. साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने बाइक का एक पहिया और कार का जैक के अलावा मोबारक की बाइक भी बरामद की है. इसके बाद थानेदार ने महेशपुर निवासी पूर्व प्रमुख अनवर खान को घटना की जानकारी दी. मोबारक की हत्या की बात सुन उसके गांव महेशपुर व आसपास के गांवों के लोग बड़ी तादाद में रविवार सुबह अनगड़ा थाना पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें सौंप देने की मांग करने लगे.

वहीं मृतक मुबारक के बड़े भाई तबारक खान ने अनगड़ा थाना में 19 लोगों के खिलाफ नामजद और 15-20 अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण दुर्गा मुंडा ने चोरी की प्राथमिकी अनगड़ा थाना में दर्ज करायी है.

अनहोनी की आशंका को देखते हुए सिरका और महेशपुर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. रांची से भी महिला पुलिस को बुला लिया गया है. इस घटना से कुछ दिनों पूर्व रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में सचिन वर्मा नामक युवक की भी वाहन चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर पिटाई के बाद हाजत में पिटाई करने से मौत हो गयी थी.

क्या है मामला :

सिरका के ग्रामीणों का आरोप है कि मोबारक खान दो-तीन सहयोगियों के साथ गांव के ही दुर्गा मुंडा की मोटरसाइकिल का पहिया व बैट्री चुराने का प्रयास कर रहा था. इसकी भनक लगने पर ग्रामीण एकजुट होकर घरों से बाहर निकले. ग्रामीणों को आता देखकर दो लोग भाग निकले, लेकिन मोबारक उग्र भीड़ के हत्थे चढ़ गया. भीड़ ने पहले उसे पीटा. फिर बिजली के खंभे से बांधकर देर तक लाठी से पिटाई की. इससे मोबारक की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पर देर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को थाने ले गयी.

उधर,जब मोबारक की हत्या की सूचना सुबह में उसके गांव महेशपुर पहुंची, तो वहां के सैकड़ों लोग रविवार की सुबह अनगड़ा थाने पहुंच कर हंगामा करने लगे. इसी बीच भीड़ ने शव लदे वाहन को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स नहीं ले जाने दिया. थाना में ही वाहन को रोक दिया. इसके बाद लोग पुलिस अधिकारियों से आरोपियों को गिरफ्तार कर सौंप देने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. बाद में डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर राजकुमार यादव व थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के समझाने के बाद लोग माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया.

लेकिन जैसे ही गाड़ी थाने से निकली कि फिर आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया आैर सड़क पर गाड़ी को रोक दिया. पुनः समझाने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे. इधर, तनाव को देखते हुए सिल्ली के डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा खुद महेशपुर व सिरका गांव में कैंप किये हुए हैं. इसी बीच, घटना से आक्रोशित महेशपुर गांव की सैकड़ों महिलाएं अनगड़ा- हुंडरू फॉल सड़क पर उतर गयीं.

घटना के नामजद आरोपी :

साहेबराम महतो उर्फ गुलू, दुर्गा महतो, राजू मुंडा, दुर्गा मुंडा, बलराम महतो, कारुलाल महतो, सखीचंद महतो, करमलाल महतो उर्फ बूचा, परमेश्वर महतो, जगेश्वर महतो, दिलीप महतो, राजू महतो, चुनूलाल ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, संजय महतो, दशरथ महतो, राजेंद्र महतो, प्रणव महतो, रघुनाथ मुंडा सहित 15-20 अज्ञात लोग हैं. पुलिस इनमें से 11 आरोपियों को हिरासत में लेकर किसी गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें