IRCTC/ Indian Railways News, Jharkhand News, Dhanbad News, धनबाद न्यूज : आगामी 28 मार्च से होली का पर्व शुरू हो जायेगा. रविवार 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को होली है. जबकि 27 मार्च शनिवार पड़ रहा है, लेकिन इस बार ट्रेनों से बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम है. जिस ट्रेन में नो रूम की स्थिति रहती थी उन सभी ट्रेनों में यात्रियों के लिए पर्याप्त सीटें खाली है. उम्मीद लगायी जा रही है कि इस बार ट्रेनों में मारामारी नहीं होगी. इसका सीधा अर्थ है कि कोरोना महामारी का असर इस साल होली में बिहार जाने वाले यात्रियों के सफर में दिखेगा और लोग होली मनाने अपने निजी वाहन से बिहार जायेंगे.
कोरोना महामारी का भय इस बार होली में दिख रहा है. पिछले वर्ष 2020 मार्च में होली थी और धनबाद से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में मारामारी की स्थिति थी. मौर्य से लेकर जयनगर एक्सप्रेस व सुबह धनबाद से पटना जाने वाली इंटरसिटी जैसी ट्रेनों में सीटें फुल रही, लेकिन इस बार धनबाद से गुजरने वाली और खुलने वाली किसी ट्रेन में लंबी वेटिंग नहीं दिख रहा है. वहीं, 3 दिनों की लगातार छुट्टी के बाद भी सीटें खाली रह जा रही है.
धनबाद- पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 03329) में 24 मार्च, 2021 से लेकर 28 मार्च, 2021 तक स्लीपर, सेकेंड स्लीपर, एसपी फर्स्ट, सेंकेंड और थर्ड में कई बर्थ अभी भी खाली है.
तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी : फर्स्ट एसी : टूएस
24 मार्च : 378 : 180 : 77 : 6 : 529
25 मार्च : 325 : 187 : 76 : 2 : 495
26 मार्च : 61 RAC : 116 : 59 : 2 : 380
27 मार्च : 24 RAC : 131 : 66 : 2 : 545
28 मार्च : 452 : 195 : 80 : 80 : 545
Also Read: Jharkhand News : धनबाद में बनेगी 20 किमी फोरलेन सड़क, विस्थापितों को दिया जायेगा इन योजनाओं का लाभ
धनबाद से सीवान जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 05027) की भी स्थिति देख सकते हैं.
तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : टूएस
24 मार्च : 18 वेटिंग : 6 वेटिंग : 20 वेटिंग
25 मार्च : 32 वेटिंग : 4 वेटिंग : 20 वेटिंग
26 मार्च : 36 वेटिंग : 20 वेटिंग : 42 वेटिंग
27 मार्च : 33 वेटिंग : 11 वेटिंग : 76 वेटिंग
28 मार्च : 12 वेटिंग : एक वेटिंग :17 वेटिंग
धनबाद से जयनगर (ट्रेन नंबर 08605) जो रांची जयनगर के नाम चलती है. इसकी भी स्थिति देखी जा सकती है
तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी : फर्स्ट एसी : टूएस
24 मार्च : 80 RAC : 5 वेटिंग : 3 वेटिंग : 204
26 मार्च : 37 वेटिंग : 28 वेटिंग : 7 वेटिंग : 16 वेटिंग
28 मार्च : 73 वेटिंग : 25 वेटिंग : 9 वेटिंग : 43 वेटिंग
ट्रेन नंबर 03307 लुधियाना एक्सप्रेस धनबाद से वाराणसी के बीच चलती है. इसमें भी कई बर्थ खाली हैं.
तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी : फर्स्ट एसी : टूएस
24 मार्च : 96 RAC : 6 आरएसी : 3 : 540
25 मार्च : 55 RAC : 5 वेटिंग : 6 वेटिंग : 504
26 मार्च : 46 वेटिंग : 18 वेटिंग : 17 वेटिंग ; 395
27 मार्च : 97 वेटिंग : 24 वेटिंग : 7 वेटिंग : 42 वेटिंग
28 मार्च : 162 : 11 RAC : 4 RAC : 658
ट्रेन नंबर 03403 वनांचल एक्सप्रेस धनबाद से भागलपुर चलने वाली ट्रेन की बर्थ स्थिति जानें.
तिथि : स्लीपर : थर्ड एसी : सेकेंड एसी : फर्स्ट एसी : टूएस
24 मार्च : 18 वेटिंग : एक वेटिंग : एक वेटिंग : एक वेटिंग
25 मार्च : 28 वेटिंग : 3 वेटिंग : एक वेटिंग : 3 वेटिंग
26 मार्च : 29 वेटिंग : 8 वेटिंग : 4 वेटिंग : 26 वेटिंग
27 मार्च : 41 वेटिंग : 10 वेटिंग : 9 वेटिंग : 24 वेटिंग
Posted By : Samir Ranjan.