12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News : झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस को मिली सफलता, हथियार के साथ पीएलएफआई के एरिया कमांडर समेत तीन गिरफ्तार

Jharkhand Naxal News, Chatra News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ चतरा की हंटरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पीएलएफआई का एरिया कमांडर आशीष उर्फ रितेश टाइगर समेत तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने पिस्टल व जिंदा कारतूस समेत कई सामान बरामद किये हैं. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने आज शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी.

Jharkhand Naxal News, Chatra News, चतरा न्यूज (दीनबंधु) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ चतरा की हंटरगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पीएलएफआई का एरिया कमांडर आशीष उर्फ रितेश टाइगर समेत तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने पिस्टल व जिंदा कारतूस समेत कई सामान बरामद किये हैं. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने आज शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर ये जानकारी दी.

नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. झारखंड के चतरा जिले की हंटरगंज पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर आशीष उर्फ रितेश टाइगर समेत तीन उग्रवादियों को अरेस्ट किया है. इनके पास से एक पिस्टल, एक मैग्जीन, 12 राउंड जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल व लेवी मांगने में प्रयुक्त सात सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किये हैं.

Also Read: Jharkhand News : दोस्त की शादी के लिए लड़की देखने आए युवक को भायी लड़की, बिना दहेज लिए किया चट मंगनी पट ब्याह, पढ़िए क्या है पूरा मामला

चतरा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान पुलिस ने इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के जजलो बाजार स्थित मायापुर मोड़ के समीप से पुलिस को ये सफलता मिली है. इलाके में कार्यरत ठेकेदारों, पत्थर व्यवसायियों व बालू कारोबारियों को डरा-धमकाकर ये रंगदारी और लेवी वसूली का कार्य कर रहे थे.

Also Read: Jharkhand News : आगरा सड़क हादसे में झारखंड के चतरा से दो लोगों की मौत, काम करने जा रहे थे मजदूर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें