धनबाद. कोरोना महामारी के चलते लगभग एक साल से बंद धनबाद के रास्ते चलने वाली सभी मेमू ट्रेनों का परिचालन 14 मार्च से शुरू होने जा रहा है. रेलवे ने इनका नंबर बदल दिया है. ट्रेन चलने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकि यात्रा के दौरान कोरोना महामारी प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा. साथ ही, रेलवे ने धनबाद- आसनसोल के बीच चल रही सवारी गाड़ी का विस्तार गोमो तक कर दिया है.
रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, 03553 आसनसोल-वाराणसी सवारी गाड़ी 14 मार्च से, 03554 वाराणसी-आसनसोल सवारी गाड़ी 15 मार्च से, 03545 आसनसोल-गया सवारी गाड़ी 14 मार्च से, 03546 गया-आसनसोल सवारी गाड़ी 15 मार्च से, 03555 आसनसोल-बरकाकाना सवारी गाड़ी 14 मार्च से, 03556 बरकाकाना-आसनसोल सवारी गाड़ी 15 मार्च से, 03541 आसनसोल-गोमो सवारी गाड़ी 14 मार्च से और 03542 गोमो-आसनसोल सवारी गाड़ी 15 मार्च से चलेगी. धनबाद से चलने वाली सभी मेमू ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी मिलने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Sameer Oraon