Bihar STET Result: बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी )2019 का रिजल्ट औपचारिक तौर पर शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में कुल 24599 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. परीक्षा के पेपर वन में 16068 और पेपर टू में 8531 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इस एसटीइटी परीक्षा के कुल 15 विषयों में 12 विषयों का रिजल्ट घोषित किया गया है. शेष तीन विषयों उर्दू संस्कृत और विज्ञान विषय का परीक्षा परिणाम अभी आना बाकी है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया.
शिक्षा विभाग के सभागार में परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि उत्तीर्ण हुए सभी परीक्षार्थियों की नियुक्ति करीब-करीब पक्की समझी जानी चाहिए. परीक्षा फल घोषित करने के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे. शिक्षा मंत्री चौधरी ने कहा कि जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा फल निकला है, उनकी नियुक्ति सातवें चरण में की जायेगी.
सातवें चरण की नियोजन प्रकिया छठे चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि समय पर परीक्षा परिणाम आने का मतलब सीधा संकेत है कि सरकार अपने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के लिए संकल्पित है. शिक्षा विभाग इसकी पहल कर रहा है. समय पर पारदर्शिता पूर्ण रिजल्ट घोषित करने के लिए शिक्षा मंत्री चौधरी ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की पुरजोर प्रशंसा की.
कहा कि उनके नेतृत्व में परीक्षा समिति ने समय पर रिजल्ट जारी किया. कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कोविड के दौर में ऑन लाइन एक्जाम करा कर कार्यकुशलता का शानदार परिचय दिया है. इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीइटी का आज जिन 12 विषयों का परीक्षा फल जारी किया गया है, उसमें कुल 154951 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. इस परीक्षा के पेपर-वन में कुल 109667 परीक्षार्थी एवं पेपर – टू में कुल 45284 परीक्षार्थी शामिल हुए थे
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीइटी 2019 पेपर वन के उर्दू, संस्कृत एवं विज्ञान विषयों का बाकी रह गया परीक्षाफल 106 अभ्यर्थियों के साथ जारी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इन 106 परीक्षार्थियों की पुनर्परीक्षा 2 अप्रैल को निर्धारित की गयी है. समिति अध्यक्ष आनंद किशोर के मुताबिक सितंबर 2020 में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में शामिल 23565 परीक्षार्थियों तथा दो अप्रैल को परीक्षा देने जा रहे 106 परीक्षार्थियों का परीक्षा फल मई के प्रथम सप्ताह में निकाला जायेगा. यह परीक्षा परिणाम तीनों विषयों के लिए निर्धारित 7108 सीटों के लिए होगा.
छठे चरण के लिए 90 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षक नियोजन और 30 हजार से अधिक माध्यमिक शिक्षक नियोजन की लंबित नियुक्तियों के संदर्भ में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अभ्यर्थियों को धैर्य रखना चाहिए. उन्हें हताश होने की जरूरत नहीं है. हाइकोर्ट में मामला लंबित है. नियोजन कराने के लिए सरकार ने आइए फाइल किया है. हाइकोर्ट ने इसकी सुनवाई के लिए पांच अप्रैल का समय तय किया है. हमें पूरी उम्मीद है कि हमें नियोजन प्रक्रिया पूरी कराने के संदर्भ में सफलता मिलेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम अपने युवाओं को बेरोजगार सड़क पर भटकते नहीं देखना चाहते हैं.
Posted By: Utpal kant