Jharkhand News, Ranchi News, झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार चाैधरी की अदालत ने कृषि घोटाला मामले में आरोपी पूर्व मंत्री नलिन सोरेन व पूर्व कृषि निदेशक निस्तार मिंज की ओर से दायर क्वैशिंग याचिका पर सुनवाई की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई के दाैरान अदालत ने फिजिकल कोर्ट शुरू होने पर मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिया.
इसके बाद अदालत ने सुनवाई स्थगित कर दी. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से वरीय अधिवक्ता आरएस मजूमदार ने पैरवी करते हुए मामले की सुनवाई करने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी पूर्व मंत्री नलिन सोरेन व पूर्व कृषि निदेशक निस्तार मिंज ने क्रमिनिल क्वैशिंग याचिका दायर की है.
प्रार्थियों ने कृषि घोटाले को लेकर दर्ज की गयी दूसरी प्राथमिकी को निरस्त करने का आग्रह किया है. याचिका में कहा गया है कि एक तरह के आरोप में दो प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट भी एक मामले में आदेश पारित कर चुका है. दोनों प्राथमिकी (मामले) में प्रार्थियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है.
Posted By : Sameer Oraon