-
मिताली राज इंटरनेश्नल क्रिकेट में बनाये 10 हजार रन
-
मिताली दो दशकों से खेल रही हैं क्रिकेट
-
मिताली ने वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का है वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने आज नया मुकाम हासिल कर लिया है. मिताली राज इंटरनेश्नल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गयी हैं. वहीं मिताली इस मुकाम पर पहुंचने वाली दुनिया की दुसरी खिलाड़ी हैं. बता दें कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल रही है, जिसमें मिताली ने यह मुकाम हासिल किया है.
What a champion cricketer! 👏👏
First Indian woman batter to score 10K international runs. 🔝 👍
Take a bow, @M_Raj03! 🙌🙌@Paytm #INDWvSAW #TeamIndia pic.twitter.com/6qWvYOY9gC
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2021
भारत के लिए अपना 212 वां एकदिवसीय मैच खेल रही मिताली (Mithali Raj) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने यह मुकाम हासिल किया. बता दें कि मिताली ने 10 टेस्ट से 51 के औसत से 214 के उच्चतम के साथ 663 रन बनाए हैं और T20 में मिताली ने 37 मैचों में 37.52 के शानदार औसत से 2364 रन बनाए हैं. वहीं बात अगर एकदिवसीय मैचों की करे तो मिताली ने 212 मैचों में 6974 रन बना चुकी है, जिसमें सात शतक और 54 अर्द्धशतक शामिल हैं.
Heartiest congratulations Mithali on completing 1️⃣0️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ runs in International Cricket.
Terrific achievement… 👏🏻
Keep going strong! 💪🏻 pic.twitter.com/1D2ybiVaUt— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 12, 2021
बता दें कि मिताली राज ने साल 1999 में 16 साल की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. वह मौजूदा समय में वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं. मिताली ने 50 की औसत से 6974 रन बनाए हैं. मिताली ने वह सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली महिला क्रिकेटर हैं, उन्होंने अब तक 212 मैच खेले हैं. बता दें कि मिताली दो दशक तक क्रिकेट खलने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं. मिताली अर्धशतकों का अर्धशतक लगाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं उन्होंने अब तक 53 अर्धशतक लगाये हैं.
मालूम हो कि मिताली राज ने बीते दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में एक बेहद ही अनोखा और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दरअसल, मिताली ने सबसे लंबे वनडे करियर के रिकॉर्ड में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है.मिताली अब सबसे ज्यादा समय तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली विश्व की दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम है.