Jharkhand News, Ranchi News, jharkhand smart electricity meter project रांची : झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी तेजी से आगे बढ़ रही है. योजना को पूरा करने के लिए वर्ल्ड बैंक के पास फंडिग से जुड़ा प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेज दिया गया है. सोमवार के बाद कभी भी इससे जुड़ा टेंडर लाइव हो जायेगा. दो फरवरी को प्री-बिड मीटिंग के बाद आगे 940 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गयी थी. जिसके बाद सभी आपत्तियों को दूर कर लिया गया है.
सबकुछ ठीक रहा, तो अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत तक वर्ल्ड बैंक की ओर से फंड जारी कर दिया जायेगा. दूसरी ओर, राजधानी में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. ‘कॉम्पिटेंट एनर्जी’ कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर विस्तारित आंकड़ा जुटाये जा रहे हैं. इन आंकड़ों को स्मार्ट मीटर के साथ अटैच किया जायेगा.
कोकर और न्यू कैपिटल डिवीजन के अंदर सर्वे का कार्य अगले महीने तक पूरा कर लिया जायेगा. रांची एरिया बोर्ड के जीएम आइटी संजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले रांची जिले में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है.
भारत सरकार और विद्युत नियामक आयोग के निर्देशों के तहत प्रक्रिया पूरी की जा रही है. रांची के 3.65 लाख उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाया जायेगा. इस पूरी योजना पर करीब 256 करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
स्मार्ट मीटर में एक चिप लगा होगा, जो बिजली वितरण निगम मुख्यालय के सर्वर से जुड़ा होगा. इससे उपभोक्ता कितनी बिजली की खपत कर रहे हैं, यह जानकारी मिलती रहेगी. इस आधार पर तैयार बिल हर महीने उपभोक्ताओं के इ-मेल या व्हाट्सएेप नंबर पर भेज दिया जायेगा. इस सेवा का इंतजार उपभोक्ताओं को भी है. झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं के घर में जल्द समार्ट मीटर लगने तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Sameer Oraon