Jharkhand News, Ranchi News, Weather Report Today In Jharkhand रांची : पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुरुवार को राजधानी रांची और आसपास के इलाकों का मौसम अचानक बदल गया. दोपहर बाद आसमान में बादल छा गये, तेज हवाएं चलीं और गर्जन के साथ बूंदा-बांदी भी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक रांची और आसपास के इलाकों का मौसम ऐसा ही रहेगा. बादल छाये रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, 12 मार्च को खासकर राज्य के उत्तर-पश्चिमी (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा), दक्षिण-पश्चिमी (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला-खरसांवा) तथा मध्य भागों (रांची, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़) में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे.
साथ ही गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 13 मार्च को भी राज्य के उत्तरी, दक्षिणी तथा मध्य भागों में कुछ स्थानों पर आंशिक बादल तथा मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है. 14 मार्च से मौसम साफ होने का अनुमान है. इसके बाद अधिकतम तापमान में वृद्धि हो सकती है.
दोपहर बाद छाये काले बादल, चलीं तेज हवाएं, गर्जन के साथ बूंदा-बांदी भी हुई
14 मार्च के बाद से मौसम साफ होने की उम्मीद, अधिकतम तापमान भी बढ़ेगा
31 मार्च 1955 39.4o
19 मार्च 2011 36.6o
20 मार्च 2011 36.6o
27 मार्च 2012 36.4o
30 मार्च 2014 36.2o
26 मार्च 2015 36.5o
27 मार्च 2016 38.7o
31 मार्च 2017 39.0o
30 मार्च 2018 37.6o
31 मार्च 2019 37.0o
31 मार्च 2020 34.2o
रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेसि और न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेसि दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, मार्च में रिकॉर्ड अधिकतम तापमान 31 मार्च 1955 को दर्ज किया गया था. उस दिन यहां का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेसि दर्ज किया गया था. वहीं, 31 मार्च 2017 को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया था. मार्च में बारिश का भी रिकाॅर्ड रहा है. 16 मार्च 2019 को 37.4 मिमी और 15 मार्च 2020 को 19.3 मिमी बारिश हुई थी. वहीं, छह मार्च 1891 को सबसे अधिक 82 मिमी बारिश हुई थी.
बीएयू मौसम सह कृषि वैज्ञानिक डॉ अब्दुल वदूद ने कहा है कि झारखंड में 10-12 वर्ष पहले तक दिन में ज्यादा गरमी होने के बाद दोपहर बाद तक बारिश हो जाती थी. ऐसा वर्ष 2019-20 से एक बार फिर देखने को मिल रहा है. इस वर्ष भी खासकर अप्रैल से कुछ-कुछ दिन के अंतराल में मौसम में बदलाव होते रहने की पूरी संभावना है. यानी झारखंड का मौसम एक बार फिर पुराने तेवर में लौटने की संभावना है. लोगों को गरमी से राहत मिलने के साथ-साथ फसल के लिए फायदेमंद रहेगा. मिट्टी में नमी बनी रहेगी. खास कर खरीफ फसल के लिए लाभदायक रहेगा.
Posted By : Sameer Oraon