Paytm Maha Shopping Festival 2021: होली को लेकर पेटीएम मॉल ने महा सेल लगाने की घोषणा की है. इस सेल में कपड़ों समेत इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर बंपर छूट देने का एलान किया गया है. पेटीएम ने इस सेल का नाम महा शॉपिंग फेस्टिवल (Maha Shopping Festival) रखा है. इस सेल में यह सुविधा भी दी गयी है कि कोई ग्राहक पहले रजिस्ट्रेशन कराकर इस सेल में 20 प्रतिशत तक कैशबैक का फायदा ले सकते हैं.
कंपनी ने महा शॉपिंग फेस्टिवल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस महा सेल में स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप और कपड़ों से लेकर जूतों पर भारी डिस्काउंट मिलेगा. सैमसंग, ओपो और आईफोन पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट के साथ-साथ चार हजार रुपये तक के कैशबैक ऑफर दिये जा रहे हैं. पावर बैंक पर 65 फीसदी तक छूट मिल रही है.
बाकी इलेक्टॉनिक आइटम की बात करें तो हेडफोन्स पर 50 फीसदी, पेन ड्राइव पर 30 फीसदी, स्पीकर्स पर 40 से 60 फीसदी तक छूट दी जायेगी और साथ ही 3000 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है. एचपी, डेल और लेनोवो के लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही विभिन्न कंपनियों के प्रिंटर्स पर भी 70 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
होम अप्लायंस पर भी इस सेल में 50 से 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है. स्मार्ट टीवी, फ्रीज, एयर कंडीशनर, टेलीविजन और वाशिंग मशीन पर 50 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. कपड़ों की बात करें तो महिला और पुरुष दोनों के लिए टी-शर्ट पर 80 प्रतिशत तक और साड़ियों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. बच्चों के कपड़ों पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.
इस सेल में विशेष ऑफर के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले ग्राहकों को अलग से 20 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जा रहा है. पेटीएम मॉल ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. पेटीएम ने ट्विटर पर एक लिंक भी शेयर किया है जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा सकता है. ग्राहक सीधे https://paytmmall.com/ पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.