18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथराव-लाठीचार्ज के बीच आमाघाटा मौजा के 44 सरकारी भूखंडों से प्रशासन ने हटाया कब्जा, बिल्डर पप्पू सिंह का भतीजा हिरासत में

पुलिस ने मौके से आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया है, वहीं बिल्डर पप्पू सिंह के भतीजा विकास सिंह को हिरासत में लिया गया है. पूर्वाह्न 11 बजे एडीएम (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार व एसडीएम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम सुगियाडीह इलाके में पहुंची. वहां पहले से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विरोध के लिए मौजूद थे.

Jharkhand News, Dhanbad News, Amaghata mouza land case dhanbad : सरायढेला थाना अंतर्गत आमाघाटा मौजा के सुगियाडीह इलाके में बुधवार को सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गये प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. एसडीएम सुरेंद्र कुमार व जवानों के लाठी भांजने के बाद भीड़ तितर-बितर हुई. तब जाकर अवैध निर्माण तोड़ने का कार्य शुरू हुआ.

पुलिस ने मौके से आधा दर्जन वाहनों को जब्त किया है, वहीं बिल्डर पप्पू सिंह के भतीजा विकास सिंह को हिरासत में लिया गया है. पूर्वाह्न 11 बजे एडीएम (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार व एसडीएम सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम सुगियाडीह इलाके में पहुंची. वहां पहले से ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विरोध के लिए मौजूद थे.

प्रशासन आमाघाटा मौजा में 77 भू-खंडों पर कब्जे की जांच कर रहा है. इस क्रम में 44 भू-खंडों पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने का आदेश दिया गया था. बताया जाता है कि सुबह आठ बजे से ही वहां स्थानीय लोग जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. लोगों के विरोध के बीच जब जेसीबी एक जमीन पर बनी चहारदीवारी तोड़ने लगी, तभी लोग उग्र हो गये. काम रुकवाने के लिए महिला, पुरुष और बच्चे दौड़ पड़े.

पुलिस बल ने इन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके. इस दौरान जवानों ने कई लोगों की पिटाई कर दी. लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. तब जाकर भीड़ हटी. पुलिस पर लगातार पत्थरबाजी होने से कई जवानों को हल्की चोट आयी. कार्रवाई में एसी श्याम नारायण राम, कार्यकारी दंडाधिकारी दीपमाला, सीओ प्रशांत कुमार लायक तथा धनबाद, सरायढेला, बरवाअड्डा व गोविंदपुर पुुलिस के अधिकारी व जवान भी शामिल थे. एडीएम (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार ने बताया कि आज 44 अवैध स्ट्रक्चर तोड़े गये.

पहला पत्थर महिला आरक्षी को लगा

सुगियाडीह पहुंचते ही एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को मौके से हटने को कहा, ताकि प्रशासन अवैध निर्माण गिरा सके. बावजूद लोग डटे रहे. अधिकारी पहले मोची बस्ती से अभियान शुरू करना चाहते थे, लेकिन लोगों की वजह से उन्हें पीछे हटना पड़ा. जब टीम दूसरी तरफ निर्माण तोड़ने लगी तो लोग वहां पहुंचकर विरोध करने लगे. कई लोग जेसीबी के सामने खड़े हो गये तथा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. दोनों तरफ से काफी देर तक नोक-झोंक चलती रही. तनातनी के दौरान भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पत्थर चला दिया.

पत्थर एक महिला आरक्षी को जा लगा. इससे वह चोटिल हो गयी. यह देख एसडीएम सुरेंद्र कुमार भड़क गये. उन्होंने भीड़ पर लाठी भांजना शुरू कर दिया. उनको लाठी भांजते देख पीछे-पीछे पुलिस बल ने भी लाठियां चलानी शुरू कर दी. इससे लोगों में भगदड़ मच गयी. उग्र लोगों ने अधिकारियों और पुलिस बल पर रोड़े-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया.

लगभग 15 मिनट तक पत्थरबाजी होती रही. जब पुलिस बल ने आक्रामक रुख अख्तियार किया तो लोग भाग पड़े. उनके जाने के बाद अवैध निर्माण पर जेसीबी चलना शुरू हो गया. एडीएम (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार ने बताया कि धनबाद सदर सीओ प्रशांत कुमार लायक की रिपोर्ट के आधार पर आज 44 अवैध स्ट्रक्चर तोड़े गये. कल वस्तुस्थिति का जायजा लेने अधिकारी मौके पर जायेंगे. यह देखा जायेगा कि अभी कितना निर्माण गिराना बाकी है.

श्री कुमार ने कहा कि प्लॉट संख्या-187 की सभी अवैध जमाबंदी रसीद को रद्द करने की अनुशंसा संबंधित अधिकारी को भेज दी गयी है. ऐसी जमाबंदी करनेवाले सभी कर्मचारी व अंचल अधिकारी को चिह्नित किया जा रहा है. दोपहर लगभग सवा एक बजे उपायुक्त उमा शंकर सिंह कार्रवाई स्थल पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया. अतिक्रमण हटाने के लिए छह दंडाधिकारी व तीन थानाें की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल मंगवाया गया था. इनमें महिला पुलिस भी शामिल थी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें