18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News : रेलवे ने शुरू किया 12 जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन, देखें सूची

भारतीय रेल ने कुंभ मेला को लेकर 12 जोड़ी स्पेशन ट्रेन की शुरुआत की है. जो हरिद्वार के लिए शुरू की गयी है. इसके अलावा 15 जोड़ी ट्रेनें तीर्थयात्रियों के लिए पहले से चलायी जा रही है.

  • कुंभ मेला को लेकर 12 जोड़ी स्पेशन ट्रेन शुरू

  • 15 जोड़ी ट्रेनें तीर्थयात्रियों के लिए पहले से चलायी जा रही

  • कुंभ में हर स्नान के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों को करानी होगी कोरोना जांच

भारतीय रेल ने कुंभ मेला को लेकर 12 जोड़ी स्पेशन ट्रेन की शुरुआत की है. जो हरिद्वार के लिए शुरू की गयी है. इसके अलावा 15 जोड़ी ट्रेनें तीर्थयात्रियों के लिए पहले से चलायी जा रही है.

इस बीच शनिवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा एक केंद्रीकृत हाई-टेक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसकी सूचना मुरादाबाद रेलवे डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक ने दी.

आस-पास के सभी रेलवे स्टेशनों को सीसीटीवी के माध्यम से जोड़ा गया है, उनके फीड को इस नियंत्रण कक्ष में स्ट्रीम किया जा रहा है. एक टेलीफोन लाइन भी स्थापित की गई है. मालूम हो एक महिने तक चलने वाले कुंभ मेला को लेकर तैयारियां जोरों पर है.

कुंभ में हर स्नान के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों को करानी होगी कोरोना जांच

हरिद्वार कुंभ में महाशिवरात्रि के अवसर पर 11 मार्च को होने वाले पहले शाही स्नान तथा उसके बाद होने वाले हर स्नान के बाद ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से कोरोना की जांच करानी होगी.

पहले शाही स्नान के लिए यहां आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि प्रत्येक स्नान के पांच दिन बाद कुंभ डयूटी में लगे कर्मचारियों और अधिकारियों को कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी.

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मेला पुलिस, जिला प्रशासन व मेला प्रशासन की इस संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी ने हर सेक्टर में विभागों के अफसरों और सेक्टर मजिस्ट्रेट को क्विक रिस्पांस टीम बनाने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके.

Also Read: रेल मंत्री पीयूष गोयल का लोकसभा में आरोप : पीएम मोदी का देश में बुलेट ट्रेन चलाने का सपना, महाराष्ट्र सरकार अटका रही है रोड़ा

उन्होंने कहा कि स्नान के दौरान कोरोना जांच के लिए 70 से अधिक टीमें लगाई जाएंगी जो श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ कोरोना की जांच भी करेगी. हालांकि अभी तक कुंभ की अधिसूचना जारी नहीं हुयी है लेकिन कोरोना के मद्देनजर पहला शाही स्नान कुंभ मेला प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं माना जा रहा है. भारतीय रेल ने कुंभ मेला को लेकर 12 जोड़ी स्पेशन ट्रेन चलाने तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

बैठक में मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने कहा कि मेला नियंत्रण कक्ष में एक वॉर रूम बनाया जाए जिसमे हर विभाग का एक-एक सक्षम अधिकारी स्नान के दौरान मौजूद रहे ताकि किसी भी विभाग से जुडी समस्या के सामने आने पर तत्काल उसका निराकरण हो सके.

Posted By – Arbind kumar mishra

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें