नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भाजपा के सभी सांसदों और जनप्रतिनिधियों से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर देश भर में मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव में बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया. इसकी शुरुआत 12 मार्च को गुजरात के साबरमती आश्रम से होगी. संसद भवन परिसर में आज हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह जानकारी दी. संसदीय दल की यह बैठक लगभग एक साल बाद हुई.
भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ का महोत्सव 75 सप्ताह तक देश भर के 75 स्थानों पर व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा. जोशी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से सरकार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना टीकाकरण अभियान में पात्र लोगों की मदद करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वह टीकाकरण अभियान में सहायक की भूमिका निभाएं. जैसे लोगों को टीकाकरण केंद्रों तक पहुंचाने में वाहन की व्यवस्था, टीका केंद्रों में व्यवस्था बनाने में उनकी मदद करने और अन्य माध्यमों से लोगों की मदद करना. जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों और सभी जन प्रतिनिधियों से ‘अमृत महोत्सव’ भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा.
भाजपा संसदीय दल ने कोरोना महामारी के दौरान देश व दुनिया को नेतृत्व देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया. जोशी ने यह प्रस्ताव पेश किया था. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी संसदीय दल को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भाजपा ने लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और साथ ही अपने दायरे को भी व्यापक किया.
उधर, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने देश की स्वाधीनता का 75वां वर्ष शुरू होने पर मनाये जाने वाले अमृत महोत्सव में उच्च सदन के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप इस बात से अवगत होंगे कि इस वर्ष 2021 में हम अपनी स्वाधीनता के 75वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं.
भारत सरकार ने इस अवसर को मनाने के लिए आजादी के अमृत महोत्सव की योजना बनाई है, जो 12 मार्च 2021 से शुरू होकर 15 अगस्त 2023 तक चलेगा. सुबह राज्यसभा की बैठक शुरू होने पर उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में विभिन्न कार्यक्रम, प्रदर्शनी, सोशल मीडिया अभियान, ऑनलाइन कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे.
नायडू ने कहा कि इस महोत्सव की शुरुआत 12 मार्च 2021 को साबरमती से दांडी तक की पदयात्रा से होगी. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की ऐतिहासिक दांडी यात्रा की याद में होने वाली यह यात्रा पांच अप्रैल 2021 तक चलेगी. उन्होंने कहा कि बापू ने यह यात्रा 1930 में इसी समय निकाली थी.
नायडू ने कहा कि निश्चित तौर पर स्वाधीनता के 75वें वर्ष का यह अवसर हम सभी लोगों और नागरिकों के लिए विशेष अवसर है. उन्होंने राज्यसभा के सदस्यों से उनके संबद्ध क्षेत्रों में इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में और विभिन्न हैसियत से भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि सदस्यों को इन आयोजनों के माध्यम से उन मूल्यों एवं विचारों का प्रसार करना चाहिए, जिनके लिए हमारे स्वाधीनता सेनानी खड़े रहे और जिनकी मदद से देश ने स्वाधीनता प्राप्त की. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 12 मार्च को साबरमती से दांडी यात्रा शुरू की थी, जो पांच अप्रैल को पूरी हुई. इस यात्रा के बाद उन्होंने नमक कानून तोड़ कर तत्कालीन ब्रिटिश शासन को चुनौती दी थी.
Also Read: आजादी के 75वें साल में सबका होगा अपना घर, बिजली, पानी व शौचालय : अमित शाह
Posted by : Vishwat Sen