मुजफ्फरपुर. सूबे में कोरोना के आरटीपीसीआर जांच के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय ने ओटीपी सत्यापन की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है.
जांच के लिए जो सैंपल लिये जायेंगे, उनकी सामान्य तरीके से जांच की जायेगी. अब सैंपल लेने के बाद लाभुकों के नंबर पर ओटीपी नहीं भेजा जायेगा और न ही सत्यापन की जायेगी.
नोडल अधिकारी डॉ अमिताभ कुमार ने कहा कि नये नियम के अनुसार सैंपल लिये जाने के बाद आरटीपीसीआर जांच के दौरान स्वास्थ्यकर्मी लाभुकों को फोन कर ओटीपी सत्यापित करते थे. लेकिन लाभुक ओटीपी नहीं बता पाते थे. इस कारण आरटीपीसीआर जांच नहीं हो पा रही थी. प्रधान सचिव को इसकी जानकारी दी गयी थी.
इसके बाद मंगलवार से ओटीपी की अनिवार्यता समाप्त कर सामान्य तरीके से जांच का प्रावधान कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब हर दिन 900 आरटीपीसीआर जांच करने का निर्देश दिया गया है.
Posted by Ashish Jha