12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा को मिला होली का तोहफा, अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू, मुंबई का भी फेरा बढ़ा, 28 से तीन नये रूट पर मिलेगी विमान सेवा

दरभंगा हवाई अड्डा से कल बुधवार से अहमदाबाद की विमान सेवा फिर से शुरू हो रही है. वहीं कल से ही मुम्बई के लिये एक और विमान सेवा का परिचालन प्रारंभ हो रहा है.

दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से कल बुधवार से अहमदाबाद की विमान सेवा फिर से शुरू हो रही है. वहीं कल से ही मुम्बई के लिये एक और विमान सेवा का परिचालन प्रारंभ हो रहा है. यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुये मुम्बई के लिये एक और विमान बुधवार से यात्रियों को लेकर उड़ान भरेगा.

बता दें कि इससे पहले से दिल्ली के लिये दो विमानों का परिचालन हो रहा है. यात्री सुविधा के मद्देनजर स्पाइस जेट अब मुम्बई व दिल्ली रूटों पर दो-दो विमान का परिचालन करेगा. विदित हो कि दरभंगा से वर्तमान में तीन रूटों पर हवाई सेवा चालू है.

अहमदाबाद रूट पर पहले सेवा चालू थी. यात्रियों की कम संख्या का कारण बताते हुए पिछले दिनों कंपनी ने इस रूट से उड़ान बंद कर दी थी. इस रूट पर कल बुधवार से एक बार फिर से हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है. यहां से मंगलवार तक दिल्ली की दो तथा मुंबई व बैंगलुरु की एक-एक उड़ान चालू है.

28 से तीन नये रूट पर उड़ेंगे विमान

जानकारी के अनुसार 28 मार्च से स्पाइस जेट का विमान तीन नये रुट कोलकाता, पुणे व हैदराबाद के लिए हवाई सेवा शुरु करेगा. इस प्रकार मार्च के अंत तक स्पाइस जेट द्वारा कुल सात रूटों पर विमान सेवा बहाल हो जाएगी. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइन्स भी यहां से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

इंडिगो अप्रैल के अंत तक हवाई सेवा की शुरूआत करने को लेकर काम कर रहा है. आठ नवम्बर को दरभंगा हवाई अड्डा से पहली बार स्पाइस जेट एयरलाइन्स ने तीन रूट दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरु की हवाई सेवा शुरु की थी. दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक देख कंपनी ने 15 फरवरी से इस रूट में एक और उड़ान प्रारंभ कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें