BPSC: 66 वीं बीपीएससी पीटी (BPSC 66th prelims result 2021) का रिजल्ट होली से पहले आ जाएगा. 66 वीं पीटी परीक्षा में रिक्तियों की संख्या 691 है. इसका दस गुना रिजल्ट दिया जायेगा. इस प्रकार लगभग सात हजार अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया जायेगा. इधर, बीपीएससी की 64वीं प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC Result) का अंतिम रिजल्ट 15 अप्रैल तक निकलेगा.
64वीं प्रतियोगिता परीक्षा का 10 फरवरी को इसका इंटरव्यू पूरा हुआ है, जिसमें 3399 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें लगभग 1460 का अंतिम रूप से चयन होगा. गौरतलब है कि इंटरव्यू पूरा होने के बाद होली से पहले रिजल्ट आने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन, इंटरव्यू के समय हुई मेडिकल जांच में कई दिव्यांग अभ्यर्थियों की दिव्यांगता के दावे और उनके प्रतिशत पर विशेषज्ञों ने सवाल उठाते हुए उन्हें जांच के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
बता दें कि 27 दिसंबर 2020 को 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा प्रदेश के 38 जिलों के 888 केंद्रों पर आयोजित की गयी थी, जिसमें चार लाख आवेदकों में से 2.80 लाख ने भाग लिया था. परीक्षा के दौरान औरंगाबाद के एक केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की अपवाह फैला कर कुछ छात्रों ने अन्य छात्रों को परीक्षा देने से रोका था. लिहाजा इस केंद्र के लगभग 800 छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गये थे. पटना में इन परीक्षार्थियों की परीक्षा 14 फरवरी को ली गयी जिसमें लगभग 500 परीक्षार्थी शामिल हुए.
66 वीं मुख्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जून में होने की संभावना है. बीपीएससी ने अपने एग्जाम कैलेंडर में इस डेट की घोषणा पहले से ही कर रखी है जिसके अनुपालन का आयोग पूरा प्रयास करेगा. कैलेंडर के अनुरूप इस वर्ष ही साक्षात्कार आयोजित कर 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतिम रिजल्ट भी इसी वर्ष बीपीएससी दे देने का प्रयास करेगा.
-
डीएसपी 34
-
जिला समादेष्टा 2
-
काराधीक्षक 3
-
राज्य कर सहायक आयुक्त 11
-
अवर निर्वाचन पदाधिकारी 2
-
जिला नियोजन पदाधिकारी 5
-
ईख पदाधिकारी 5
-
बिहार प्रोबेशन सेवा 19
-
एडीटीओ 30
-
नगर कार्यपालक पदाधिकारी 15
-
आपूर्ति निरीक्षक 157
-
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी 51
-
राजस्व पदाधिकारी 66
-
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 162
Posted By: Utpal kant