21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 17,921 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,62,707 हो गई. इसके साथ ही, कोरोना संक्रमण से करीब 133 और लोगों की मौत हो गई.

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,62,707 हो गई. इसके साथ ही, कोरोना संक्रमण से करीब 133 और लोगों की मौत हो गई. इसके बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,58,063 हो गई. मंत्रालय ने कहा कि देश में अभी 1,84,598 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 1,09,20,046 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, देश में अब तक कुल 2,43,67,906 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

इसके साथ ही, दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 320 नए मरीजों की पुष्टि हुई और चार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन के बाद 300 से अधिक मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 66,744 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 320 नमूनों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया.

बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1812 हो गई, जो सोमवार को 1730 थी. उसमें बताया गया है कि चार और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,928 पहुंच गई है. नमूनों के संक्रमित आने की दर में मामूली गिरावट हुई है. यह एक दिन पहले 0.50 फीसदी थी, जो गिरकर 0.48 हो गई है.

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 286 और सोमवार को 239 नए मामले आए थे. शनिवार को करीब डेढ़ महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक 321 मामलों की पुष्टि हुई थी. बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को नए संक्रमितों की पुष्टि के बाद कुल मामले 6,41,660 पहुंच गए हैं. मार्च के शुरू से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली में मंगलवार तक 952 लोग घर में कोरेंटिन में है, जबकि 6.28 लाख से अधिक लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.

Also Read: Coronavirus in India : इन छह राज्यों में फिर लगेगा लॉकडाउन ? कोरोना वायरस के 86 % नए मामले यहीं से

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें