Jharkhand News, Simdega News, sub junior national womens hockey championship 2021 सिमडेगा : सिमडेगा में पहली बार राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. बुधवार 10 मार्च से शुरू होनेवाली चैंपियनशिप के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. प्रतियोगिता के लिए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम सज-धज कर तैयार है. स्टेडियम परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
स्टेडियम के आसपास की सड़कों के किनारे दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी की गयी है. विधि व्यवस्था सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जिले के अलावा बाहर से भी पुलिस के जवानों को बुलाया गया. खिलाड़ियों के रहने से लेकर खाने तक की शानदार व्यवस्था की गयी है. खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हॉकी इंडिया और हॉकी झारखंड के सभी आला पदाधिकारी सिमडेगा पहुंच चुके हैं.
सिमडेगा. सिमडेगा में होनेवाली सब जूनियर महिला हॉकी के लिए झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह ने उपायुक्त सुशांत गौरव की उपस्थिति में टीम की घोषणा की. टीम में नीरू कुल्लू, जसिंता लुगुन, अंकिता, अनुप्रिया सोरेन, स्मिता केरकेट्टा, निराली कुजूर, बालो होरो, विनिमा धान, स्वीटी डुंगडुंग, निशा मिंज, फुलमनी भेंगरा, पूर्णिमा परवा, एडलिन बागे, रजनी केरकेट्टा, पार्वती टोपनो, अंकिता डुंगडुंग, रीना कुमारी, अनुपमा होरो के नाम शामिल हैं. तारिणी कुमारी को कोच, प्रतिमा बरवा को मैनेजर और डॉ सिपतिका को फिजियोथेरपिस्ट बनाया गया है.
सिमडेगा. इंडिया हॉकी (hockey india) के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबम मंगलवार को सिमडेगा पहुंचे. सिमडेगा में श्री निंगोमबम का हॉकी खिलाड़ियों ने जोरदार स्वागत किया. प्रेस वार्ता में श्री निंगोमबम ने कहा कि सिमडेगा के हॉकी खिलाड़ियों के कारण ही झारखंड ही नहीं, देश का भी मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा हॉकी की नर्सरी है, हॉकी की खान है. सिमडेगा से कई ओलिंपियन, नेशनल, इंटरनेशनल खिलाड़ी हुए. इनकी बदौलत झारखंड ही नहीं देश का अभिमान बढ़ा है.
प्रभात खबर संवाददाता के एक सवाल के जवाब में श्री निंगोमबम ने कहा कि बड़े शहरों में इस तरह के आयोजन होते रहते हैं, किंतु सिमडेगा जैसे हॉकी के खान में इस तरह का आयोजन करने से यहां के खिलाड़ियों को और प्रोत्साहन मिलेगा. खिलाड़ी हॉकी खेल के क्षेत्र में और भी बेहतर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि तैयारी को देखकर वे काफी प्रभावित हैं.
Posted By : Sameer Oraon