16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Car Launch: BMW से लेकर Mercedes तक, इस महीने लॉन्च होने जा रही ये लग्जरी गाड़ियां

Upcoming Cars in March 2021| Jeep Wrangler 2021| Jaguar i-Pace| Skoda Kushaq| BMW M340i| Mercedes-Benz A-Class| Expected Price| Features| Specifications: कोरोना संकट से देश का ऑटो सेक्टर धीरे-धीरे उबरने लगा है. नयी कारों की मांग में भी वृद्धि देखी जा रही है. जनवरी और फरवरी में भारत में कई गाड़ियां लॉन्च की गई थीं, जिसके बाद अब मार्च 2021 लग्जरी वाहनों के नाम होने वाला है. आइए नजर डालें इस महीने भारत में लॉन्च होने जा रही कुछ ऐसी ही कारों पर-

Upcoming Cars in March 2021, Jeep Wrangler 2021, Jaguar i-Pace, Skoda Kushaq, BMW M340i, Mercedes-Benz A-Class, Expected Price, Features, Specifications: कोरोना संकट से देश का ऑटो सेक्टर धीरे-धीरे उबरने लगा है. नयी कारों की मांग में भी वृद्धि देखी जा रही है. जनवरी और फरवरी में भारत में कई गाड़ियां लॉन्च की गई थीं, जिसके बाद अब मार्च 2021 लग्जरी वाहनों के नाम होने वाला है. आइए नजर डालें इस महीने भारत में लॉन्च होने जा रही कुछ ऐसी ही कारों पर-

Jeep Wrangler 2021

अमेरिका की लग्जरी एसयूवी बनाने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Jeep India (जीप इंडिया) 15 मार्च को अपनी इंडियन असेम्बल्ड Wrangler लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इसे दो संस्करण Wrangler Unlimited और Wrangler Rubicon को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी. ग्राहक गाड़ी की प्री-बुकिंग भी करा सकते है. कंपनी इसमें 2.0 लीटर का GME T4 का नया इंजन दिया है. कंपनी ने Jeep Wrangler 2021 के एक्सटीरियर लुक और इंटीरियर फीचर्स में कई बदलाव किये हैं.

Skoda Kushaq

Skoda Auto अपनी नयी मिड साइज एसयूवी Kushaq को भारतीय और वैश्विक बाजार में 18 मार्च को उतार सकती है. कंपनी ने इसका नाम संस्कृत शब्द कुशक से लिया है, जिसका अर्थ राजा या सम्राट होता है. भारत में इसकी अनुमानित कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है. कंपनी ने ट्वीट के जरिये अपने एक्सटीरियर लुक्स की एक झलक पेश करते हुए लिखा कि इसमें मस्क्यूलर फ्रंट फेसिया, टू-पीस हेडलाइट्स, सिग्नेचर वाइड ग्रिल और कई फीचर्स दिये गए हैं.

Also Read: BMW 2 Series Gran Coupe ब्लैक शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, 42.3 लाख रुपये है कीमत, जानें फीचर्स

BMW M340i

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ने लाइनअप में M340i को जोड़ा है. BMW अपनी M340i को 10 मार्च 2021 को लॉन्च करेगी. M340i में 3.0 लीटर, इन-लाइन छह-सिलिंडर का इंजन लगाया गया है जो 382 bhp की पावर और 500 Nm का टाॅर्क देगी. यह BMW की पहली M परफॉर्मेंस मॉडल होगी, जिसे भारत में असेम्बल किया जाएगा.

Jaguar i-Pace

Jaguar की पहली इलेक्ट्रिक कार i-Pace भारत में 23 मार्च को लॉन्च होगी. इस कार का चार्जिंग टाइम महज 45 मिनट है. यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 480 km चलेगी. Jaguar i-Pace के लिए बुकिंग पिछले साल के अंत में ही शुरू कर दी गई थी. इस कार की एक्सपेक्टेड प्राइस 1 करोड़ से ऊपर होने की उम्मीद जतायी जा रही है.

Mercedes-Benz A-Class Limousine

मर्सिडीज-बेंज अपनी नयी A-Class Limousine को 25 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इस कार की एक्सपेक्टेड कीमत 35 लाख से 1 करोड़ रुपये तक हो सकती है. मर्सिडीज अपनी नयी कार को तीन वेरिएंट A-Class Petrol, A-Class Diesel और Mercedes-AMG A-Class में लॉन्च करेगी.

Also Read: Mercedes ने पेश की AMG सीरीज की पहली मेड इन इंडिया कार, बड़ी खूबियों से है लैस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें