16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rashifal, Panchang: मेष से मीन तक सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का मंगलवार, Mahashivratri से पहले Vijaya Ekadashi के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Rashifal Today, Horoscope, Panchang, 09 March 2021, Aries To Pisces Rashi: हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानी 09 मार्च को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी है. इसे विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi 2021) भी कहते हैं. आज मंगलवार भी है. ऐसे में इस दिन राम भक्त हनुमान के अलावा विष्णु जी (Lord Vishnu Puja Vidhi) की पूजा-अर्चना करने पर सभी 12 राशियों के जातकों को बहुत लाभ होगा. आइए जानते हैं मेष से मीन तक के लिए क्या कहता है इस मंगलवार का राशिफल (Mangalwar Ka Rashifal). महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) से पहले किनके चमकेंगे भाग्य किन्हें होना होगा परेशान. साथ ही साथ जानें आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) और दिन भर के शुभ-अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Ashubh Muhurt)...

Rashifal Today, Horoscope, Panchang, 09 March 2021, Aries To Pisces Rashi: हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानी 09 मार्च को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी है. इसे विजया एकादशी (Vijaya Ekadashi 2021) भी कहते हैं. आज मंगलवार भी है. ऐसे में इस दिन राम भक्त हनुमान के अलावा विष्णु जी (Lord Vishnu Puja Vidhi) की पूजा-अर्चना करने पर सभी 12 राशियों के जातकों को बहुत लाभ होगा. आइए जानते हैं मेष से मीन तक के लिए क्या कहता है इस मंगलवार का राशिफल (Mangalwar Ka Rashifal). महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) से पहले किनके चमकेंगे भाग्य किन्हें होना होगा परेशान. साथ ही साथ जानें आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) और दिन भर के शुभ-अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Shubh Ashubh Muhurt)…

09 मार्च, 2021 दिन मंगलवार

फाल्गुन कृष्ण पक्ष दिन में एकादशी 03 बजकर 52 मिनट के उपरांत द्वादशी

श्रीशुभ संबत-2077,शाके-1942,हिजरी सन-1441-42

सूर्योदय-06:09

सूर्यास्त-05:51

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-उत्तराषाढ़ उपरान्त श्रवण

,वरीयान उपरांत परिघ,वा.-करण

सूर्योदयकालीनग्रहविचार-सूर्य-कुम्भ,चन्द्रमा-मकर,मंगल-वृष,बुध-मकर,गुरु-मकर,शुक्र-कुम्भ,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक।

आज का शुभ अशुभ मुहूर्त (Shubh Ashubh Muhurat Today)

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग

उपाय

  • बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लें

  • आराधनाः भगवान शिव की आराधना करें।

  • राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक।

  • दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें