Shahnawaz Hussain News: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बीते दिनों विधान परिषद में एक सवाल के जवाब के दौरान कहा कि इधर मक्का और गन्ना डालेंगे तो उधर से डॉलर निकलेगा. उनके इस बयान पर सवाल उठा तो उन्होंने सोमवार को सदन में अपने इस कथन को समझाया.
उद्योग मंत्री ने अपने बयान ‘इधर से मक्का डालेंगे, उधर से डॉलर निकलेगा’ पर कहा कि जब इथेनॉल का उत्पादन बढ़ेगा तो हमारी कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी और देश को कम डॉलर खर्च करना पड़ेगा. उन्होने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में पेट्रो केमिकल पर 30 हजार करोड़ का निवेश करने जा रही है.
देश में बिहार को इथेनॉल उत्पादन हब बनाया जायेगा. फिलहाल राज्य में इथेनॉल उत्पादन के लिए 20 कंपनियों के प्रस्ताव आये हैं. इस पर एक सप्ताह के अंदर निर्णय होगा. सोमवार उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद में इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि देश में इथेनॉल उत्पादन में बिहार पांचवें नंबर पर है. बिहार में वर्तमान में 12 करोड़ लीटर वार्षिक इथेनॉल का उत्पाद होता है. लेकिन इन 20 प्रस्तावों पर स्वीकृति होती है तो बिहार में इथेनॉल का उत्पादन 50 करोड़ लीटर हो जायेगा.
शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद में कहा कि बिहार को पहले सिर्फ बालू और आलू के लिए जाना जाता था. लेकिन अब नीतीश कुमार के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. देश ने ‘एन’ से शुरू होने वाले मुख्यमंत्रियों के नाम के कामों को देखा है. गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी, ओड़िशा के नवीन पटनायक और बिहार के नीतीश कुमार देश के सबसे बेहतर मुख्यमंत्री रहे हैं.
Also Read: सदन में आया CM Nitish को गु्स्सा तो Tejashwi Yadav ने पूछा- यह राजनीतिक दुर्बलता है या उम्र का असर?
Posted By: Utpal Kant