21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2021 में नहीं खेलेंगे विराट, रोहित, पंत, बुमराह और शमी! बीसीसीआई जल्द ही कर सकता है एलान

नयी दिल्ली : मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में हराने के बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप (ICC World Championship) के फाइनल में पहुंच गया है. आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है. यह फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में 18 जून 2021 को खेला जायेगा. इसी अवधि में श्रीलंका में एशिया कप (Asia Cup 2021) का भी आयोजन होना है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि एशिया कप में भारत की बी टीम खेलने जायेगी.

  • एशिया कप में विराट, रोहित, बुमराह, पंत और शमी के खेलने पर संदेह.

  • 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त.

  • एशिया कप में टीम इंडिया की बी टीम भेजने की तैयारी में बीसीसीआई.

नयी दिल्ली : मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में हराने के बाद भारत आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप (ICC World Championship) के फाइनल में पहुंच गया है. आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है. यह फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में 18 जून 2021 को खेला जायेगा. इसी अवधि में श्रीलंका में एशिया कप (Asia Cup 2021) का भी आयोजन होना है. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि एशिया कप में भारत की बी टीम खेलने जायेगी.

इसका मतलब यह हुआ कि एशिया कप 2021 में कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया की बी टीम श्रीलंका जायेगी. कोरोना संक्रमण के कारण 2020 में एशिया कप को स्थगित कर दिया गया था.

पिछले साल कोरोनावायरस महामारी के कारण क्रिकेट के कई बड़े आयोजनों के टालना पड़ा है. इसके बाद देश में कोरोना का टीकाकरण का काम शुरू होने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 2021 में काफी व्यस्त कार्यक्रम तैयार किया है. इंग्लैंड की टीम अभी भारत के दौरे पर है. यहां टेस्ट सीरीज खत्म हो चुका है, जिसे भारत ने 3-1 से जीत लिया है. अब इंग्लैंड को भारत के साथ टी-20 और वनडे सीरीज खेलना है.

Also Read: VIVO IPL 2021 schedule : नौ अप्रैल को मुंबई और RCB के मैच से होगा आगाज, देखें पूरा कार्यक्रम

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई के पास इसके अलावे कोई और विकल्प नहीं है कि एशिया कप में बी टीम को भेजा जाए. एशिया कप 2021 का शेड्यल अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि इसका आयोजन जून में ही होगा. बीसीसीआई नहीं चाहता कि टीम इंडिया के खिलाड़ी बार-बार क्वारेंटीन में जाएं. इसलिए अगर एशिया कप का आयोजन होगा तो बीसीसीआई बी टीम को श्रीलंका भेजेगी.

टीम इंडिया का बेंच स्ट्रेंथ काफी तगड़ा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को एशिया कप में नहीं भेजा जायेगा. नये खिलाड़िया को बीसीसीआई मौका देगी. भारत के नाम 2019 और 2018 का एशिया कप है. इस बार हैट्रिक का मौका है. बता दें कि भारत ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप पर कब्जा किया है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें