14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Test Championship : रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप को लेकर ICC पर साधा निशाना, जानें क्या है मामला

World Test Championship, Ravi Shastri, ICC भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफिकेशन मानदंड बदलने की आलोचना की और कहा कि विश्व संचालन संस्था को बार बार नियम बदलने से बचना चाहिए.

  • रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनिशप को लेकर आईसीसी पर साधा निशाना

  • इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से रौंदकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये क्वालीफिकेशन मानदंड बदलने की आलोचना की और कहा कि विश्व संचालन संस्था को बार बार नियम बदलने से बचना चाहिए.

भारत ने हाल में समाप्त हुई चार टेस्ट मैचों की शृंखला में इंग्लैंड को 3-1 से हराकर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा, लेकिन भारतीय कोच इस बात से नाराज थे कि वैश्विक संस्था ने टूर्नामेंट के बीच में ही सबसे ज्यादा हासिल अंक के मानदंड को बदलकर सबसे ज्यादा हासिल प्रतिशत अंक कर दिया.

शास्त्री से जब पूछा गया कि जब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अगले चक्र के दौरान होगी तो वह क्या बदलाव देखना चाहेंगे, उन्होंने आईसीसी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, अगर आप मुझसे पहले चक्र के बारे में पूछोगे तो मैं कहूंगा, कृपया करके ‘गोलपोस्ट’ (लक्ष्य) मत बदलिये.

उन्होंने कहा, मैं कोरोना के कारण अक्टूबर के महीने में घर में बैठा हूं और किसी अन्य टीम से ज्यादा अंक लेकर, शायद 360 (तीन शृंखलायें जीतकर और एक गंवाने के बाद). एक हफ्ते बाद बिना जाने ही कुछ नियम आ जाते हैं कि हम अब प्रतिशत प्रणाली से आगे बढ़ेंगे और हम अंक तालिका में पहले स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच जाते हैं.

कोच ने कहा, ठीक है, क्योंकि देश यात्रा नहीं करना चाहते, जो देश ‘रेड जोन’ में हैं. सब चीज स्वीकार्य है. उनकी आवाज में नाराजगी साफ झलक रही थी, उन्होंने कहा, मैं इसके पीछे का कारण समझना चाहता हूं क्योंकि इसके बाद ‘मेरे लिये आगे का रास्ता क्या है’?. मैं 60 से 70 अंक आगे था और फिर मुझे कहा जाता है कि अब आपको ऑस्ट्रेलिया जाना है और आपको क्या करना है? आपको आस्ट्रेलिया को हराना है.

Also Read: IPL 2021 Schedule, Timings & Venues: 8 टीमें, 56 मुकाबले, 6 शहर, प्वाइंट में जानें आईपीएल के बारे में सब कुछ

उन्होंने कहा, अब बताईये पिछले 10 वर्षों में कितनी टीमों ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है? उन्होंने कहा, अगर आप ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराते तो आप स्वदेश लौटकर इंग्लैंड को 4-0 से हराइये और 500 अंक के करीब पहुंचिये और आप फिर भी क्वालीफाई नहीं कर पाते? इसलिये हमने हर चीज को बारीकी से समझा और अंत में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश किया.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें