13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway News: पटना-गया के बीच कल से तीन जोड़ी MEMU पैसेंजर ट्रेन की सुविधा, जानिए टाइम टेबल

Indian Railway News: पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कल यानी आठ मार्च से पटना-गया (Patna to Gaya Train) के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन (MEMU Passenger Train) चलाने का फैसला लिया है. इससे पहले इस रेल खंड पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चल रही थीं. यात्रियों की मांग थी कि पटना-गया रेलखंड (Patna Gaya Train) पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए.

Indian Railway News: पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कल यानी आठ मार्च से पटना-गया (Patna to Gaya Train) के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन (MEMU Passenger Train) चलाने का फैसला लिया है. इससे पहले इस रेल खंड पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चल रही थीं. यात्रियों की मांग थी कि पटना-गया रेलखंड (Patna Gaya Train) पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए.

नये ट्रेनों के बाद से पूर्व से चल रही दो जोड़ी पटना-गया मेमू पैसेंजेर अपने पूर्व निर्धारित समय सारणी के अनुसार ही चलेगी. कल से शुरू हो रही तीन जोड़ी पैसेंजेर ट्रेनों की समय सारणी नयी है. कोरोना संकट के कारण इन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का किराया मेल/एक्सप्रेस (अनारक्षित) के बराबर रखा गया है, ताकि ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ ना हो और कोविड मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.

Patna To gaya Train time table: तीन जोड़ी MEMU पैसेंजर ट्रेनों की समय सारणी

  • 03263/03264 पटना-गया-पटना मेमू : 03264 गया से 05.45 बजे खुलकर 08.35 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से वापसी में 03263 पटना से 22.00 बजे खुलकर 00.45 बजे गया पहुंचेगी.

  • 03269/03270 पटना-गया-पटना मेमू : 03270 गया से 11.15 बजे खुलकर 14.00 बजे पटना पहुंचेगी. यहां से वापसी में 03269 पटना से 14.30 बजे खुलकर 17.16 बजे गया पहुंचेगी.

  • 8. 03275/03276 पटना-गया-पटना मेमू : 03275 पटना से 09.15 बजे खुलकर 12.00 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में 03276 गया से 12.45 बजे खुलकर 15.45 बजे पटना पहुंचेगी.

इसके अलावा पहले से चल रही मेमू पैसेंजर ट्रेनों में पटना से सुबह आठ बजे और शाम साढ़े छह बजे जबकि गया से सुबह साढे आठ बजे और शाम सवा छब बजे खुलती है. गौरलतब है कि यात्रियों की सुविधा के लिए आठ मार्च से अगली सूचना तक 13 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शुरू हो रही हैं.

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रोज पटना जंक्शन से गया (03 जोड़ी), जसीडीह, बरौनी, इसलामपुर के मध्य एक-एक जोड़ी तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से बक्सर एवं पटना के लिए एक-एक जोड़ी, राजगीर से फतुहा एवं दानापुर के लिए एक-एक जोड़ी एवं समस्तीपुर से सहरसा, सोनपुर से छपरा तथा दानापुर से रघुनाथपुर के लिए एक-एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेगी.

Also Read: Bihar News: 13 साल के बेटे की लाश थैले में लेकर 3 KM पैदल चला पिता, वायरल खबर के बाद दारोगा सहित दो पर गिरी गाज

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें